Aaj Samaj (आज समाज),Farewell Party At Victor Public Senior Secondary School, पानीपत : तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बारहवीं कक्षा की छात्रा नीतू ने भाषण दिया। बलप्रीत एंड ग्रुप ने तेरा यार बोलदा गाने पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। संयम और वरुण ने ताऊ के गेटअप में बेहतरीन डांस प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने फनी रैंप वॉक से सभी का दिल जीत लिया। हिमानी एंड ग्रुप ने पंजाबी गानों पर अपनी प्रस्तुति से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अर्शदीप ने अपने भाषण में स्कूल की सभी यादों को बताया।

 

 

 

विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया

तुषार और वंश ने सस्ता के. बी. सी नामक नाटक में अभिनय करके सभी की वाहवाही लूटी। हिंदी प्रवक्ता बलकार सिंह ने फेयरवेल के महत्व को बताया। अंश ने इंग्लिश ट्रांसलेटर और देव ने हिंदी ट्रांसलेटर की भूमिका में सभी को बहुत हंसाया। इस मौके पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। शोभिता एंड ग्रुप ने अपने नृत्य से समां बांध दिया। वंश नैन को मिस्टर फेयरवेल व अर्शदीप कौर को मिस फेयरवेल का ख़िताब दिया गया। प्रिंसिपल श्रेष्ठा गांधी व प्रबंधक विक्रम गांधी ने सभी विद्यार्थियों को उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए। मंच का संचालन जतिन ओबराय व नीतू ने किया। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ़ मौजूद रहा।

Connect With Us: Twitter Facebook