मनोज वर्मा,कैथल:
Farewell Ceremony Organized At Mary Gold Public School : स्थानीय माता गेट स्थित मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आरंभ गणेश वन्दना कर किया गया। स्कूल प्रिंसिपल सरोज अरोड़ा ने माँ सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रजावलित कर रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत करवाई।
Read Also: 2 Found Corona Positive: कैथल में 2 कोरोना संक्रमित मिले
विदाई समारोह में दसवीं कक्षा के छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित (Latest Kaihtal News)
विदाई समारोह में नौंवी कक्षा के छात्रों ने दसवीं कक्षा के छात्रों पर शीर्षक संगीत (टाइटल सोंग) बनाया व दसवीं कक्षा के छात्रों ने विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं पर शीर्षक संगीत बनाकर खूब डांस व मस्ती की। छात्रों की सहमति से दसवीं कक्षा के छात्र गगन मदान को रूह्म्. मैरीगोल्ड तथा हर्ष को मिस्टर फेयरवेल और साहिल गोडवाल को मोस्ट टैलेंटेड बॉय के ताज से नवाजा गया व चेतना शर्मा और माही को सयुंक्त रूप से रूद्बह्यह्य मैरीगोल्ड के पुरस्कार से, टीना को मिस फेयरवेल और काजल को मिस टैलेंटेड के ताज से सम्मानित किया गया।
सतीश सर्राफ ने अपने भजनों और नृत्य द्वारा किया मनोरंजन ( Farewell Ceremony Organized At Mary Gold Public School)
इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे सतीश सर्राफ ने अपने भजनों और नृत्य द्वारा सभी का मनोरंजन किया। छात्रों द्वारा स्कूल की पूर्व अध्यापिकाओं रीटा मोर व रोमिका भटनागर विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। (Farewell Ceremony Organized At Mary Gold Public School) कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के छात्रों ने अपने सभी स्कूल अध्यापक अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया और अध्यापिकाओं ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र अरोड़ा ने छात्रों को भविष्य में कड़ी मेहनत करने के लिए उत्साहित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
Read Also : पंजाबी सेवा सदन ने जरूरतमन्द परिवारों को बांटा राशन Help Of Needy Families By Punjabi Seva Sadan