Farewell Ceremony For Class 12th : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित 

0
188
Farewell Ceremony For Class 12th
Aaj Samaj (आज समाज),Farewell Ceremony For Class 12th,पानीपत :आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रात: हवन की पवित्र आहुतियां से आज के रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गीत, पंजाबी नृत्य, कविता इत्यादि प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। पेपर डांस, रैंप वॉक, प्रेरणादायक प्रसंग साड़ी बांधो आदि प्रतियोगिताएं भी आज के कार्यक्रम का आकर्षण रहे। विद्यालय की हेड गर्ल किशोरी के द्वारा विद्यालय से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया। मिस फेयरवेल के चुनाव में नैना ने बाजी मारी उसे प्रधानाचार्या के द्वारा मोमेंटो देकर कर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने अपने सब्जेक्ट टीचर के साथ बिताए हुए पलों को भी भावपूर्ण ढंग से साझा किया। छात्राओं के मनोरंजन के लिए बहुत सी पहेलियां भी पूछी गई उनका सही जवाब देने पर उनको पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने विदाई समारोह में भावपूर्ण शब्दों से शुभाशीष देते हुए उनके मंगल और उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करके अच्छे अंक प्राप्त करके अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करें, क्योंकि बोर्ड परीक्षा डर का नहीं आगे बढ़ने का एक माध्यम है।