विक्टर पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 वीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया, Farewell Ceremony

0
323
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Farewell Ceremony: तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 वीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने अपना योगदान दिया। टुपुर एंड ग्रुप ने कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत गीत गाया। जसमीत एंड ग्रुप ने भंगड़ा करके सभी का मन मोह लिया। Farewell Ceremony

 

Farewell Ceremony
Farewell Ceremony

मिस्टर फेयरवेल का आशुतोष व मिस फेयरवेल का ख़िताब सान्या को दिया

अध्यापक बलकार सिंह की तरफ से ” पोल खोलो ” हास्य नाटक किया गया। सिमरन, संजना ने पंजाबी गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। मिस्टर फेयरवेल का ख़िताब आशुतोष व मिस फेयरवेल का ख़िताब सान्या को दिया गया। Farewell Ceremony मैनेजर विक्रम गांधी ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रिंसिपल श्रेष्ठा गांधी ने सभी विजेता बच्चों को स्कूल की याद के रूप में मोमेंटो भेंट किए। मंच का संचालन सान्या व सोनाक्षी ने किया। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा। Farewell Ceremony
Connect With Us : Twitter Facebook