आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Farewell and Student Honor Ceremony: आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में विदाई एवं छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी धर्मदेव, माता चन्ना देवी कन्या गुरूकुल पिल्लूखेड़ा रहे तथा विशिष्ठ अतिथि विद्यालय की प्रबन्धन समिति के प्रबन्धक रामपाल सिंह व कोषाध्यक्ष अशोक आर्य रहे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनगस ने की। Farewell and Student Honor Ceremony समारोह का शुभारंभ दैनिक हवन के साथ प्रारंभ हुआ। विद्यालय के जूनियर छात्रों ने विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्रों को भावभीनी विदाई दी। सभी छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने भाषण व गीत प्रस्तुत किए।

 

 

Farewell and Student Honor Ceremony

शिक्षा के साथ संस्कार भी देती है आर्य शिक्षण संस्थाएं

समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी धर्मदेव ने विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्य शिक्षण संस्थाएं जहां छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा देती हैं वहीं उन्हें उच्च कोटि के संस्कार देकर देश का एक श्रेष्ठ नागरिक भी बनाती हैं। ये संस्थाएं सभी देशभक्त स्वतन्त्रता सेनानियों और बलिदानियों की जयन्ती व बलिदान दिवस समारोह आयोजित करके बच्चों को सन्तों, ऋषियों और बलिदानियों के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होने कहा कि स्वामी दयानन्द, स्वामी श्रद्धानन्द और आचार्य बलदेव ने जीवन भर समाज से अंधविश्वास, छुआछुत, दहेज और ऊंच-नीच को समाप्त करके समाज को एक नई दिशा देने के लिए जीवन भर प्रयास किया। Farewell and Student Honor Ceremony

शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति शिखर पर नहीं पहुंच सकता

प्राचार्य मनीष घनगस ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति शिखर पर नहीं पहुंच सकता। इसलिए इस विद्यालय से जो छात्र आज विदाई ले रहें हैं, उन्हे इस वर्ष की परीक्षाओं के लिए और अधिक मेहनत करनी होगी, यदि उनके समक्ष कोई समस्या आ रही है तो वे आज के बाद भी किसी भी कार्य दिवस में आकर अध्यापकों से अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। उनके लिए इस विद्यालय के द्वार हमेशा खुले रहेगें। उन्होने कहा कि होनहार छात्रों को सभी सुविधाएं देने के लिए यह विद्यालय निरन्तर प्रयास कर रहा है। Farewell and Student Honor Ceremony

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, कुशाल सहगल, दिनेश शर्मा, नवरत्न, सोनू वर्मा, गौरव, संजय शर्मा, मुकेश, हरपाल, रघुवीर दत्त, प्रवीण वर्मा, विनोद मैहला, सीमा, सन्दीप, मशक अहमद, रविन्द्र रावल, सुन्दर रावल उपस्थित रहे। Farewell and Student Honor Ceremony

Also Read : सांस्कृतिक मंच के सौजन्य से मना महामूर्ख सम्मेलन 

 

Connect With Us : TwitterFacebook