अधिकारी व कर्मचारियों को नई तकनीक सीखने व ज्ञान प्राप्त करने में नहीं करना चाहिए संकोच : राजेश सोनी

0
363
Farewell and honor ceremony organized for Municipal Commissioner Rajesh Soni
  • नगराधीश राजेश सोनी का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : अधिकारी-कर्मचारियों को हमेशा अपनी ड्यूटी पर अपडेट रहना चाहिए तथा सजग व सावधान रहकर अपने-अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। स्वास्थ्य के बारे में अपने परिवार, जान-पहचान के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। इसके साथ-साथ अधिकारी-कर्मचारियों को नई-नई तकनीक सीखने व ज्ञान प्राप्त करने में संकोच नहीं करना चाहिए। जानकारी एवं ज्ञान सीखने की कोई उम्र नहीं होती। उक्त विचार नगराधीश राजेश सोनी ने जिला सचिवालय में कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। उपायुक्त कार्यालय द्वारा नगराधीश राजेश सोनी का तबादला घरौण्डा एसडीएम के पद पर होने पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से निभाए। बड़ों का सम्मान करें।

उन्होंने कहा कि कार्यों में तत्परता बरते। फाइलों का शीघ्र निपटान करे। कार्यालय में आने वाले नागरिकों से मधुर व्यवहार कर उनकी समस्याओं का समाधान का अथक प्रयास करे। इस विदाई समारोह में नवनियुक्त नगराधीश टिनू पोसवाल भी उपस्थित रही। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय की अधीक्षक निर्मला देवी, एएसआर कंवरभान, पवन कुमार, जगबीर पूनिया सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों व कर्मचारियों ने नगराधीश राजेश सोनी का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

Connect With Us: Twitter Facebook