Fardabad News : 213 को दवाईयां व चश्मे, 30 का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के चयन

0
92
Fardabad News : 213 को दवाईयां व चश्मे, 30 का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के चयन
निशुल्क जांच शिविर में जांच कराते हुए।

(Fardabad News)पृथला। सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद व ग्राम पंचायत डींग ने भाटिया सेवक समाज के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर मृत सैलानियों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई। जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा व महासचिव सुभाष गहलोत ने बताया कि शिविर में लगभग 213 व्यक्तियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें दवाईयां व चश्मे दिए गए। 30 व्यक्तियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए चिन्हित कर नि:शुल्क आप्रेशन के लिए ले जाया गया।

शिविर में मुख्य रूप से सरपंच जयवीर यादव, संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, सुन्दर तेवतिया, सुनील शास्त्री, पं ओमदत्त शास्त्री, बबलू छाबड़ा, भजनलाल , संध्या बघेल, ज्योति, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, पवन यादव, राजू ने अहम योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : केवल औपचारिकता निभाने के लिए न की जाए रिपोर्ट तैयार, शिकायतकर्ता की संतुष्टि तक किया जाएं समाधान सुनिश्चित : साहिल गुप्ता