Farah Khan Mother Passes Away: कोरियोग्राफर व निर्देशक फराह खान की मां का निधन

0
210
Farah Khan Mother Passes Away कोरियोग्राफर व निर्देशक फराह खान की मां का निधन
Farah Khan Mother Passes Away : कोरियोग्राफर व निर्देशक फराह खान की मां का निधन

Farah Khan Mother Maneka Irani No More,  (आज समाज), नई दिल्ली: कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान और निर्देशक साजिद खान की मां मेनका ईरानी का आज निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेनका पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली।

फराह ने दो सप्ताह पहले मनाया था जन्मदिन

मेनका ईरानी के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। करीब दो हफ्ते पहले ही फराह ने अपनी मां का 79वां जन्मदिन मनाया था। मां के इस खास दिन पर उन्होंने एक बेहद भावुक करने वाली पोस्ट भी साझा की थी, जो अब वायरल हो रही है। फराह खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं। खासकर मैं! पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं। वह सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे बहादुर इंसान हैं। सर्जरी होने के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक मां! आज घर वापस आने के लिए एक अच्छा दिन है। मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस स्ट्रॉन्ग बनें और मुझसे लड़ाई करें। मैं तुमसे प्यार करती हूं’।

एक्ट्रेस रह चुकी थी मेनका ईरानी

मेनका भी एक्ट्रेस रह चुकी थीं। उन्होंने 1963 में आई फिल्म ‘बचपन’ में काम किया था। इस फिल्म को सलीम खान ने लिखा था। मेनका ईरानी बाल कलाकार डेजी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थीं और उन्होंने फिल्म निर्माता कामरान से शादी की थी।