बंगा की दया सचदेवा को एफ ए पी ने दिया डिजिटल प्रिंसिपल नेशनल अवार्ड

0
433
FAP gave Digital Principal National Award to Banga's Daya Sachdeva

जगदीश, चंडीगढ़:

एफ ए पी संस्था की ओर से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बंगा के चरणकमल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल दया सचदेवा को सर्वश्रेष्ठ डिजिटल प्रिंसिपल नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह तथा पंजाब के कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने उन्हें सम्मानित किया। प्रिंसिपल दया सचदेवा ने बताया कि उन्हें नेशनल अवार्ड मिलने के साथ-साथ स्कूल को भी सर्वश्रेष्ठ डिस्टर्ब श्रेणी का पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार मिलने पर प्रिंसिपल दया सचदेवा ने कहना

उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार स्कूल के सभी अध्यापकों की मेहनत तथा सहयोग के बल पर मिला है। पुरस्कार मिलने पर प्रिंसिपल दया सचदेवा को संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा धरमजीत सिंह, एसबीआई के पूर्व मैनेजर एस सचदेवा, लॉयन्स क्लब बंगा के प्रधान महेंद्र पाल सचदेवा, लॉयन्स क्लब के सदस्य डॉ हरमेश तलवाड़, डॉ प्रवीण शर्मा, चरनकंवल कॉन्वेंट स्कूल की प्रधान बीबी जसवंत कौर, हरवंश सिंह, कमलजीत कौर बेबी, रणजीत कौर, परविंदरजीत कौर, कीमती हरीश ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें : जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिए कुरुक्षेत्र में 7 बजे से मतदान हुआ शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook