आज समाज, नई दिल्ली: Juhi Chawla : 80 और 90 के दशक की हसीना जूही चावला भले ही आज फिल्म इंडस्ट्री से थोड़ा दूर हैं, लेकिन उनकी मासूमियत और सादगी आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है। वहीं हाल ही में जूही को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका नो-मेकअप लुक और कैजुअल अंदाज देख फैंस के बीच हलचल मच गई।
जूही अचानक पैपराजी को देखकर हैरान
वहीं वीडियो में जूही अपनी गाड़ी से उतरते हुए अचानक पैपराजी को देखकर हैरान हो जाती हैं। हैरानी में वह कहती हैं, “मैं आपके लिए रेडी नहीं थी।” इस दौरान वह ब्लैक टॉप, डेनिम जींस, सफेद स्नीकर्स और स्कार्फ के साथ बेहद सिंपल लुक में नजर आईं।
देखकर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया
View this post on Instagram
जूही चावला के इस लुक को देखकर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ ने उनकी सादगी की तारीफ की, तो कुछ ने उनके बिना मेकअप लुक पर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी।
एक यूजर ने लिखा, “हे प्रभु, ये क्या हुआ?”
दूसरे यूजर ने कहा, “वह बिना मेकअप के अजीब लग रही हैं।” वहीं तीसरे ने कहा, “लगता है कि उन्होंने अपने जैकेट से टैग हटाना भूल गईं।” कुछ फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “जूही मेरी बचपन की क्रश हैं।”
आखिरी इस फिल्म में आई थी नजर
जूही चावला आखिरी बार 2022 में ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘हश हश’ में भी दिखाई दी थीं। हालांकि, बड़े पर्दे से दूरी के बावजूद जूही अक्सर अपने बिजनेस और सोशल वर्क को लेकर चर्चा में रहती हैं।