Fans troll Priyanka: फैंस ने किया प्रियंका को ट्रोल

0
346

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा अपनी ड्रैसिंग स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल की जा रही हैं। इस बार प्रियंका को न्यूयार्क की सड़कों पर कुछ ऐसे आउटफिट में स्पॉट किया गया, जिसकी कल्पना फैंस ने नहीं की थी। अब सोशल मीडिया यूजर्स देसी गर्ल के ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल करना शूरू कर दिया है।
प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के संग न्यूयॉर्क की गलियों में नजर आईं। उस दौरान सबसे खास था उनका आउटफिट, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इस दौरान प्रियंका पति निक के साथ लोवर-शर्ट सेट में घूमने निकल गईं। सामने आई एक्ट्रेस की फोटो में आप देख सकते हैं कि बालों में बन डाले और आंखों पर गॉगल पहने प्रियंका मल्टी कलर लोवर-शर्ट में बड़े ही बिंदास अंदाज में चल रही हैं। कुछ लोगों को उनका ये स्टाइल बेहद खराब लग है। जिसकी वजह से वे ट्रोल कर रहे हैं।