आज समाज डिजिटल, मुंबई :
करण जौहर की रणवीर-आलिया स्टारर अपकमिंग मूवी ‘रॉकी और रानी’ की प्रेम कहानी का जैसलमेर शेड्यूल शनिवार को खत्म हो गया। फिल्म की यूनिट चार्टर प्लेन से मुंबई के लिए रवाना हो गई। जैसलमेर एयरपोर्ट पर फैंस ने अपने चहेते स्टार्स को घेर लिया।

स्टार्स ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। सभी ने फैंस के साथ फोटो लिए। फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें : शहनाज गिल ने इंटरनेट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट से मचाई तबाही

जैसलमेर में तीन दिन के शूटिंग शेड्यूल में फिल्म की यूनिट ने होटल सूर्यगढ़ में महत्वपूर्ण शूटिंग की। बताया गया कि जैसलमेर में आलिया और रणवीर कि शादी का शूट किया गया। वहीं, फिल्म के गानों के सीन भी फिल्माए गए।

हालांकि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन 21 अप्रैल को पाकिस्तान से आए तूफान ने 3 घंटे के लिए शूटिंग रोक दी। करीब 15 लाख का नुकसान हुआ था। लेकिन धर्मा प्रोडक्शंस की इस बड़े बजट की फिल्म की यूनिट ने एक ही दिन में शादी के सेट को फिर से तैयार कर दिया।

ये भी पढ़ें : करीना कपूर खान ने जुल्फें लहराते हुए नए लुक में कराया फोटोशूट

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज 

ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश

Connect With Us: Twitter Facebook