आज समाज, नई दिल्ली: Gauhar Khan: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अदाकारा गौहर खान ने एक बार फिर खुशखबरी दी है। 10 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की कि वह और उनके पति जैद दरबार दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। गौहर ने रविवार को एक फैशन शो में रैंप वॉक कर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने बेबी बंप को स्टाइल से फ्लॉन्ट किया।
फैशन शो में दिखी चमक
गौहर खान ने इस इवेंट में ग्रीन फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाली फ्यूजन पैंट-साड़ी पहनी थी। उनका लुक बेहद खूबसूरत था और उन्होंने इसे मिनिमल ज्वैलरी और हाई हील्स के साथ स्टाइल किया था। गौहर ने बॉस लेडी की तरह रैंप वॉक किया और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो उनके कॉन्फिडेंस को दोगुना कर रहा था। इवेंट के दौरान दर्शकों की प्रतिक्रिया भी काफी सकारात्मक रही, कई लोग खड़े होकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे। गौहर ने कुछ देर रुककर पोज भी दिए, इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गौहर खान का यह रैंप वॉक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन हमेशा की तरह कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ट्रोल करने से भी पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने उनके आउटफिट पर सवाल उठाते हुए लिखा, “क्या कॉम्बिनेशन है?”, वहीं दूसरे ने पूछा, “प्रेग्नेंसी में हाई हील्स क्यों?” हालांकि गौहर के फैंस लगातार उनका सपोर्ट करते हैं और उनकी दमदार पर्सनालिटी की तारीफ करते हैं।
गौहर ने इस बार भी अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान बेहद क्रिएटिव तरीके से किया। उन्होंने जैद दरबार के साथ एक म्यूजिक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों ‘प्राइस टैग’ गाने पर डांस कर रहे हैं। वीडियो के आखिर में गौहर ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लिखा- “बिस्मिल्लाह! आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। दुनिया को अपने प्यार से नचाओ।”
लॉकडाउन में हुई मुलाकात
गौहर और जैद की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। इनकी पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी और फिर 2020 में दोनों ने शादी कर ली। जैद दरबार एक प्रोफेशनल कोरियोग्राफर हैं और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। 2023 में इस कपल ने अपने पहले बेटे जेहान का स्वागत किया। अब उनका दूसरा बच्चा इस दुनिया में आने वाला है।
‘लवली लोला’ में नजर आ रही हैं गौहर
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो गौहर खान इन दिनों रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस के सीरियल ‘लवली लोला’ में नजर आ रही हैं। इस शो में वह ईशा मालवीय के साथ लीड रोल में हैं। खबर है कि गौहर और जैद ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके वर्सोवा में करीब 10.13 करोड़ रुपये में तीन लग्जरी अपार्टमेंट भी खरीदे हैं, जहां पहले से ही कई बॉलीवुड सितारे रहते हैं।
यह भी पढ़ें : Best Camera Phones Under 15k: Amazon पर 15,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन