पंकज सोनी, भिवानी:
छोटी काशी के नाम से मशहूर भिवानी को दानवीरों की नगरी भी कहा जाता है। यहां के दानवीर समय-समय पर जरूरत के हिसाब के स्कूल, धर्मशालाओं सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जरूरतों का सामान उपलब्ध करवाते रहते है, ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को सुविधाओं के अभाव मेंं ना जीना पड़ें। इसी कड़ी में समाजसेवी सुरेंद्र सभ्रवाल ने भिवानी की भीमराव अंबेडकर सामूहिक सामुदायिक विकास केंद्र कोर्ट रोड़ को 9 पंखे भेंट किए। गौरतलब होगा कि सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर सामूहिक सामुदायिक विकास केंद्र कोर्ट रोड में गणमान्य लोगों की बैठक हुई। बैठक में सामूहिक सामुदायिक विकास केंद्र के आधुनिक तथा आम लोगों के प्रयोग पर चर्चा हुई। इस दौरान बैठक में समाजसेवी सुरेंद्र सभरवाल ने भीमराव अंबेडकर सामूहिक सामुदायिक विकास केंद्र कोर्ट रोड भिवानी को नौ पंखे भेंट किए। इस अवसर पर संस्था के प्रधान तुलसीराम मेहरा ने कहा कि सुरेंद्र सभ्रवाल को प्रशंसा पत्र देते हुए कहा कि सुरेंद्र सभ्रवाल हमेशा ही समाज के कार्यों में बढ़-चढकर भाग लेते हैं। चाहे रक्तदान शिविर हो, पौधारोपण कार्यक्रम, एचसीएस-आईएएस अधिकारियों का सम्मान समारोह जैसे जनहितैषी कार्य करके सुरेंद्र सभ्रवाल ने समाज में अपने कद को बढ़ाने का काम किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. सीताराम सिंगल, डॉ. संदीप, रोहित मेहरा, मैनेजर धर्मबीर दहिया, छबीलदास, बनवारी लाल, जयनारायण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.