आज समाज डिजिटल, मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के सिलसिला शुरू करने के बाद अभिनेता सोनू सूद के प्रति जो दीवानगी दिखी वो थमने का नाम नहीं ले रही है। सोनू सूद को परदे पर देखते ही उनके फैंस का उत्साह कई गुना बढ़ गया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
फिल्म आचार्य में की परफॉर्मेंस
Thank you so much to my lovely fans who I proudly call my family for doing this for me. I don't deserve this kind of love, but your kindness keeps me going to do better.
Humbled ?Love you all ❣️ pic.twitter.com/Pp4B2Rk82J
— sonu sood (@SonuSood) April 30, 2022
सोनू सूद को फिल्म आचार्य में देखते ही फैंस अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए और हॉल में नोटों की बारिश शुरू कर दी। साउथ सुपरस्टार्स चिरंजीवी और राम चरण की फिल्म आचार्य में सोनू सूद गजब की परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस का आभार जताते हुए एक वीडियो शेयर किया। सोनू ने कहा कि उन्हें लगता है कि वे इस तरह के प्यार के लायक नहीं हैं, लेकिन वे मानते हैं कि यह उन्हें और बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करता है।
फिल्म में विलेन बसवा का रोल
वीडियो की शुरूआत एक थिएटर में आचार्य की स्क्रीनिंग की एक क्लिप से हुई, जिसमें फैंस ने सोनू की एंट्री पर एक्साइटमेंट जाहिर करने के साथ-साथ नोट हवा में उड़ाए। सोनू ने फिल्म में विलेन बसवा का रोल निभाया है। वीडियो में नोटों की बारिश से स्क्रीन कवर नजर आ रही है। वीडियो की अगली क्लिप में फैंस सोनू के एक बड़े कटआउट के सामने ढोल बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने सोनू के कटआउट को एक बड़ी माला पहनाई और उनके माथे पर तिलक लगाने से पहले उन पर दूध डाला। उन्होंने पटाखे फोड़ने से पहले सोनू के कटआउट की आरती भी उतारी। सोनू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने लिखा, प्यारे फैंस का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्हें मैं गर्व से अपनी फैमिली बुलाता हूं।
ये भी पढ़ें : ‘Aashiqui 2’ फिल्म ने बदली श्रद्धा कपूर की जिंदगी, फिल्म रिलीज हुए 9 साल हो गए
ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने शुरू की ‘सूरराई पोट्रु’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग, सूर्या शिवकुमार-अक्षय कुमार का ट्वीट
ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री
ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश