Aaj Samaj (आज समाज),Fancy Tower Lights On Gohana Road, पानीपत: पानीपत शहरी विधानसभा के मुख्य मार्ग गोहाना रोड के फोर लेनिंग के बाद मार्ग पर फैंसी टावर लाइट्स लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही लाइट्स भी जलाई जाएंगी जिससे राहगीरों को रात्रि के समय आवागमन में आसानी होगी। विधायक विज के द्वारा शहरी स्थानीय निकाय विभाग से मार्ग में टावर लाइट्स लगाने की मांग की गयी थी। विभाग के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद यह कार्य पूर्ण किया गया है। लगभग 1 करोड़ की लागत से यह कार्य किया गया है।
ग्रिल लगने से रात्रि के समय सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी
रात्रि के समय आवारा पशु अचानक सड़क पर ना आए, इस हेतु सड़क के डिवाइडर पर ग्रिल भी लगाई गई है। ग्रिल लगने से रात्रि के समय सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी। रात के समय लाइट्स जलने के बाद अंधेरा दूर होगा एवं आवागमन में राहगीरों को आसानी होगी। शहर के मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण विधायक प्रमोद कुमार विज का चुनावी वादा भी रहा है। विधायक विज ने कहा शहर के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं। असंध रोड की तरह शीघ्र ही गोहाना रोड को भी जगमग किया जाएगा। जल्द ही सनौली रोड को बनाने का कार्य किया जाएगा। शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज
यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर