स्कूल के प्रांगण में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई

0
449
Fancy dress competition organized in the school premises

सतीश बंसल,सिरसा : 

एडीसी कॉलोनी स्थित लिटिल प्लेनट स्कूल के प्रांगण में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में बीआर ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर पलक मेहता, डॉ. वंदना गोयल, डॉ. किरण मित्रा, भारतीय विकास परिषद के उप प्रधान विश्वबंधु गुप्ता व महिला अध्यक्ष राज गुप्ता ने विशेष रूप से शिरकत की। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. चांदनी मित्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

स्कूल के बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा पहनकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया और विभिन्न प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। लड़कियोंं में प्रथम स्थान पर भाविश, दूसरे स्थान पर रूहानी व रिधिमा, तृतीय स्थान पर तानीश व नौरंशी रहे, जबकि सांत्वना स्थान पर दक्ष रहे। लड़कों में प्रथम स्थान पर मेहताब, द्वितीय स्थान पर पार्थ व तेजस्वी, तृतीय स्थान पर याग्या व तेजस्वीर रहे, जबकि सांत्वना स्थान पर जीनल रहे। विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां बच्चों का सर्वांगिण विकास होता है, वहीं वे अपने हुनर को बेहतर ढंग से प्रदर्शित कर पाते है। स्कूलबच्चों के प्रथम गुरु होते है। यहां से वे सीखकर बेहतर भविष्य निर्माण की दिशा में कदम रखते है।

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में दीपावली पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook