परोपकार से बढ़कर कोई धर्म और कर्म नहीं- रामकिशन शर्मा

0
257
Famous social worker Ramkishan Sharma said
Famous social worker Ramkishan Sharma said
  • रामलीला परिषद में एक हॉल की रखी गई आधारशिला

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
रामलीला परिषद के प्रांगण में प्रसिद्ध समाजसेवी रामकिशन शर्मा ने भूमिपूजन कर एक हॉल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया। रामलीला परिषद के राजाराम पालडी रंगमंच के बराबर में एक हॉल के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी रामकिशन शर्मा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे। पंडित मनमोहन शर्मा झूक ने सनातन परम्परा अनुसार मंत्रोचारण कर भूमि पूजन करवाया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए रामकिशन शर्मा ने कहा कि हमें जीवन में परोपकार के कार्य करते रहना चाहिए। मानव जीवन को समाज की सेवा करके की सही मायने में सार्थक किया जा सकता है। इस हॉल का निर्माण रामकिशन शर्मा द्वारा करवाया जा रहा है। रामलीला परिषद के संरक्षक चेतनप्रकाश गौड़, दयाशंकर तिवाड़ी, प्रधान दिनकर बोहरा, नगरपालिका के पूर्व प्रधान रामचन्द्र जांगड़ा ने मुख्य अतिथि को शौल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ये सभी उपस्थित रहे

इस अवसर पर रामलीला के संरक्षक आनंद शर्मा, कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा, प्रबंधक राजेश लावणिया, सचिव सुभाष तिवाड़ी, सह प्रबंधक राजेंद्र पोपली, प्रवीण गौड़, विकास तिवाड़ी, विष्णुदत्त तिवाड़ी, श्रीराम यादव, दिलीप गोस्वामी, सुनील यादव, रामप्रताप कानौड़िया, राजकुमार कौशिक सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook