Famous Singer & Television Personality: राहुल वैद्य ने खरीदी शानदार ब्लैक ‘रेंज रोवर’, इतनी है कीमत

0
145
Famous Singer & Television Personality राहुल वैद्य ने खरीदी शानदार ब्लैक 'रेंज रोवर', इतनी है कीमत
Famous Singer & Television Personality : राहुल वैद्य ने खरीदी शानदार ब्लैक 'रेंज रोवर', इतनी है कीमत

Singer Rahul Vaidya News, आज समाज), मुंबई: मशहूर गायक और टेलीविजन पर्सनैलिटी राहुल वैद्य ने हाल ही में एक शानदार ब्लैक ‘रेंज रोवर’ कार खरीदी है। राहुल वैद्य ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने एक शानदार ब्लैक रेंज रोवर कार खरीदी है। इसकी कीमत 2.8 करोड़ रुपए से 4.9 करोड़ रुपए के बीच है। सिंगर ने नई कार घर लाने पर पैपराजी से बातचीत की और कहा, बेटी का आशीर्वाद है। घर में लक्ष्मी आई है। यानी राहुल ने अपने जीवन में सौभाग्य व समृद्धि लाने का क्रेडिट अपनी बेटी नव्या को दिया है।

फैंस, मशहूर हस्तियां दे रही बधाई, पत्नी ने दिया खास मैसेज

बता दें कि राहुल वैद्य ने टीवी अभिनेत्री दिशा परमार से शादी की है और उनकी एक बेटी नव्या हैं। नव्या का जन्म 20 सितंबर 2023 को हुआ था। जब राहुल ने अपनी नई कार के बारे में खबर शेयर की, तो कई फैंस और मशहूर हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। हालांकि, सबसे खास मैसेज उनकी पत्नी की ओर से आया। दिशा ने अपने सोशल मीडिया पर नई कार के साथ राहुल की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘बधाई हो बेबी! तुम पर बहुत गर्व है!’

लग्जरी कारों के शौकीन हैं सिंगर

राहुल वैद्य को लग्जरी कारों का शौक है। नई ब्लैक रेंज रोवर उनके शानदार कार कलेक्शन में शामिल होगी, जिसमें एक ‘मर्सिडीज’, एक और ‘रेंज रोवर’ व एक ‘आॅडी’ शामिल है। संजय दत्त सहित कई अन्य हस्तियां रेंज रोवर की मालिक हैं। यह कार अपनी मजबूत, बिल्ट क्वालिटी, शानदार डिजाइन और हाई परफॉर्मेंस फीचर्स के लिए जानी जाती है।

जानें क्या है राहुल वैद्य की प्रोफेशनल लाइफ

राहुल वैद्य ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के पहले सीजन से अपने करियर की शुरूआत की और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें उनकी गायकी, विनम्र स्वभाव और मजेदार पर्सनैलिटी के लिए पसंद किया जाता है। राहुल ने ‘जो जीता वही सुपर स्टार’ और ‘म्यूजिÞक का महा मुकाबला’ जैसे अन्य शोज में भी भाग लिया। राहुल को तब ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली जब वह ‘बिग बॉस 14’ में उपविजेता बनकर उभरे और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11’ में भाग लिया। वह वर्तमान में टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ़्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में नजर आ रहे हैं।