प्रसिद्ध गायक संजू शर्मा ने भजनों से लगाई बाबा श्याम की हाजिरी

0
219
Famous singer Sanju Sharma
Famous singer Sanju Sharma
  • जागरण में जूते चप्पलों की व्यवस्था संभालने वालों का कार्य सराहनीय

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्री श्याम सेवक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से आयोजित श्री श्याम होली महोत्सव में चल रही साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या के चौथे दिन सोमवार की रात्रि जागरण में कोलकाता से पधारे भजन गायक कलाकार संजू शर्मा ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति से श्याम बाबा का गुणगान किया।

श्यामा प्रिय फतेहचंद वशिष्ठ के सानिध्य में चल रहे इस कार्यक्रम में दरबार का पूजन पंडित गौरव शर्मा, हरिशंकर कौशिक एवं पंकज गौड़ के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।

साप्ताहिक भजन संध्या की चौथी रात्रि प्रसाद की व्यवस्था नीतू रिवासा वाले ने करवाई, बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार विष्णु सोनी की ओर से हुआ जबकि बाबा की पोशाक हितेश गर्ग द्वारा मंगवाई गई ।

कार्यक्रम का आगाज भिवानी से पधारे श्याम प्रिय फतेहचंद वशिष्ठ के द्वारा गणेश वंदना “गजानन करदो बेड़ा पार, आज हम तुम्हें मनाते है” तथा सरस्वती वंदना “विनती है मात सुनो वीणा वादिनी मां ” गाकर किया तथा चतुर्थ पाठ का उच्चारण करते हुए दर्शकों को श्याम बाबा की कथा भी सुनाई।

कोलकाता से पधारे मुख्य भजन गायक संजू शर्मा ने 1. कब आएगा मेरा सांवरिया, कब आएगा मेरा सांवरिया 2. पलकें ही पलकें बिछाएंगे, जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे 3. किर्तन की है रात बाबा आज थानै आणो है 4. आयो सांवरियो सरकार नीले पै चढ़कर आदि श्याम बाबा के अनेक भजन गाकर दर्शकों को खूब नचाया।

बढ़ती जा रही है जागरण में श्रद्धालुओं की भीड़

Famous singer Sanju Sharma
Famous singer Sanju Sharma

भजनों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ-साथ इस दौरान बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा, फूलों की होली, आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत भी देखने लायक थी । पांडाल में की गई लाईट की सजावट, म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की भी लोगों ने बहुत सराहना की‌। कार्यक्रम के आयोजकों में स्टेज के आसपास जहां पब्लिक में पहचान बनाने के लिए भीड़ सी लगी हुई थी वहीं गेट पर जूते चप्पलों की व्यवस्था संभाल रहे श्रद्धालुओं का कार्य बड़ा ही सराहनीय रहा। जागरण में हर रात्रि दर्शक महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है ।

एक सप्ताह तक लगातार चलने वाला यह कार्यक्रम जिला महेंद्रगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में ही अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें :  जिला उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

ये भी पढ़ें :  PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक के मांड्या में रोड शो के दौरान पीएम पर फूलों की बरसात

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook