Famous Singer On Stage Of India News Punjab पहले गायिकी में और अब कांग्रेस में महिला होकर आगे आना मुश्किल : सतविंद्र बिट्टी

0
1069
Famous Singer On Stage Of India News Punjab

Famous Singer On Stage Of India News Punjab

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़: 

मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सतविंद्र बिट्टी ने सोमवार को इंडिया पंजाब के मंच पर अपने विचार रखे। सतविंद्र बीटी ने कहा कि लड़कियोंं के लिए पहले भी अच्छा टाइम नहीं था, अब भी अच्छा नहीं है। पहले गायिकी में और अब कांग्रेस में महिला होकर आगे आना मुश्किल है। बड़ी बात यह है कि पंजाब में जलील बहुत किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। सयासत में भी मुश्किल काम है। इसलिए ही लड़कियां आगे आना नहीं चाहती।

Also Read : Social worker woman In India News Punjab Conclave किसान हित वह गांव-गांव पहुंच महिलाओं से मिली

यहां देखें लाइव

दिल्ली सरकार महिलाओं को पैसा नहीं, रोजगार दे (Famous Singer On Stage Of India News Punjab)

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के महिलाओं को एक हजार रुपए देने के बयान पर कहा कि रुपए देना क्या है, उनके लिए काम लेकर आओ। उनके हाथ मजबूत करो, उन्हें राजनीति में लेकर आओ, उन्हें आगे बढ़ाओ। उन्होंने कहा कि चुनावी वादे करना और बोलना सबको पता है, कैसा है। अगर लड़कियां एक दूसरे को स्पॉट करें तो बात बन जाएगी।

 नारी ही समाज को बनाने वाली : बीबी परमजीत कौर (Famous Singer On Stage Of India News Punjab)

वहीं  पूर्व एमपी बीबी परमजीत कौर ने भी इंडिया न्यूज पंजाब के मंच पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में बीबी परमजीत कौर ने नारी समाज को बनाने वाली होती है, अगर नारी मजबूत नहीं, तो समाज मजबूत हो ही नहीं सकता। राजनीति भी इसी से जुड़ी है, जब तक हमारी नारी मजबूत नहीं होगी, सुधार हो ही नहीं सकता । नारी जब पैदा होती है, तो उसके साथ कई रिश्ते जुड़ जाते हैं। नारी को मजबूत करना, समाज को मजबूत करना एक ही बात है। नारी को जब तक राजनीतिक तौर पर मजबूत नहीं किया जा सकता है, तब तक ऐसा नहीं हो सकता। चाहे समाज है, उसमें बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। हालात पहले के मुकाबले कुछ सुधार हुआ है, लेकिन वो उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है।

Also Read : India News Punjab Conclave Update प्रदेश को 200 नई बसें जल्द मिलेंगी : वड़िंग

Connect With Us:-  Twitter Facebook