Famous Singer Noor Jahan: जानिए नूरजहां के प्यार में कैसे इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दांव पर लगा दी थी अपनी जिंदगी

0
469
Famous Singer Noor Jahan जानिए नूरजहां के प्यार में कैसे एक क्रिकेटर ने दांव पर लगा दी थी अपनी जिंदगी
Famous Singer Noor Jahan : जानिए नूरजहां के प्यार में कैसे एक क्रिकेटर ने दांव पर लगा दी थी अपनी जिंदगी

Pakistani Playback Singer & Actress Noor Jahan, (आज समाज), नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं, मशहूर सिंगर नूरजहां के प्यार में पड़कर पाकिस्तान के एक रंगीन मिजाज क्रिकेटर ने अपनी जिंदगी ही तबाह कर ली थी। अगर नहीं तो हम यहां आपको बता रहे हैं कि किस तरह यह किस्सा हुआ था। खासकर पुराने टाइम का हर शख्स यह तो जरूर जानता होगा कि नूरजहां अपनी सुरीली आवाज के साथ-साथ अपने दिलफेक अंदाज के लिए भी मशहूर थीं।

काफी मशहूर थे अफेयर के किस्से

नूरजहां के खूबसूरत मर्दों संग उनके अफेयर के किस्से भी काफी मशहूर थे। क्रिकेटर से लेकर तानाशाह भी उनके दिलकश अंदाज व खूबसूरती पर मर मिटते थे। इसी तरह नूरजहां और पाकिस्तानी क्रिकेटर नजर मोहम्मद के प्यार का एक किस्सा आज भी मशहूर है। दोनों की प्रेम कहानी का ट्विस्ट यह था कि नूरजहां शादीशुदा थीं। उनकी पहली शादी जब कामयाब नहीं रही, तो उन्होंने 9 साल छोटे एक्टर एजाज दुर्रानी से निकाह कर लिया था।

दुर्रानी से निकाह के बीच नजर मोहम्मद से मिला दिल

एजाज दुर्रानी से निकाह के बीच नूरजहां की आंखें नजर मोहम्मद से टकरा गईं और दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए। नजर मोहम्मद एक दिन नूरजहां के साथ उनके कमरे में बैठे थे और अचानक वहां सिंगर के पति एजाज दुर्रानी आ पहुंचे।

दोनों के रिश्ते की पोल खुलती, उससे पहले नजर मोहम्मद ने दूसरी मंजिल पर मौजूद उस कमरे से छलांग लगा दी। इससे क्रिकेटर के हाथ में गहरी चोट आई। नजर मोहम्मद ने चोरी-छिपे पहलवान बुलाकर अपना हाथ ठीक करवाना चाहा, पर स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ गई. क्रिकेटर का हाथ पहले की तरह ठीक नहीं हो पाया, जिससे उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया।

1947 में भारत में जन्मी थीं नूरजहां

नूरजहां ने 6 साल की उम्र में गायकी शुरू कर दी थी। उनके माता-पिता थियेटर में काम करते थे। उन्होंने उस्ताद गुलाम मोहम्मद से संगीत की तालीम ली थी। नूरजहां ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें ‘बड़ी मां’, ‘गांव की गोरी’ उल्लेखनीय है।

नूरजहां का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन 1947 में बंटवारे के बाद वे पाकिस्तान चली गईं। वे जब भारत में थी, तब उनका निकाह शौकत हुसैन रिजवी से हुआ था, जिनसे उनके तीन बच्चे थे। दोनों ने बाद में तलाक ले लिया था। नूरजहां जब पाकिस्तान पहुंचीं, तक उनका दिल एक्टर एजाज दुर्रानी पर आया था। इनसे भी नूरजहां के तीन बच्चे थे।