आज समाज डिजिटल, संगरूर:
- सतिंदर सरताज के गीत संगीत का लोगों ने लुत्फ उठाया
बीती रात गायक और अभिनेता सतिंदर सरताज ने गीत संगीत के साथ ऐसा रंग दिया कि क्षेत्रीय सरस मेला हजारों दर्शकों की शाश्वत स्मृति का हिस्सा बन गया। सतिंदर सरताज की अनूठी शैली का करीब-करीब दो घंटे तक हजारों संगीत प्रेमियों ने आनंद लिया और दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से प्रोत्साहित होकर उन्होंने अनुरोध के अनुसार गीत भी गाए।
क्षेत्रीय सरस मेला संगरूर-2022 के नौवें दिन
क्षेत्रीय सरस मेला संगरूर-2022 के नौवें दिन आयोजित इस स्टार नाइट के अवसर पर सतिंदर सरताज ने अपने लोकप्रिय गीतों साईं, यामाहा, गुरुमुखी दा बेटा, तेरे यायिन, एको मिक्को आदि से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर उपायुक्त श्री जतिंदर जोरवाल, एस. सपा एस। मनदीप सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री के ओएसडी। राजवीर सिंह व प्रो. उनकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त श्री वरजीत वालिया, अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) श्री. अनमोल सिंह धालीवाल ने भी सरताज के कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
उपायुक्त श्री जतिंदर जोरवाल ने सरस मेले के दौरान लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें : मोदी सरकार ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की भेजी 12 वीं किस्त
ये भी पढ़ें : करनाल में फसल अवशेष जलाने के 17 नए मामले आए सामने