Aaj Samaj (आज समाज),Famous Scholar Dr. Bhishma Sahni Jayanti,पानीपत : आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में हिंदी के प्रसिद्ध विद्वान डॉ भीष्म साहनी की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य स्वीटी छिकारा ने की। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और छात्राओं ने वेस्ट मेटेरियल से अनेक कलाकृतियां बनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र से और समापन शांति पाठ के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने ऋषि दयानंद स्वामी श्रद्धानंद पंडित मंगल पांडे कहानीकार मुंशी प्रेमचंद को भी याद किया। प्राचार्य स्वीटी छिकारा ने कहा कि विद्यालय में प्रतिवर्ष आजादी दिवस पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और इससे पूर्व अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विजेता छात्राओं को सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा भारत को एक सूत्र में पिरो सकती है और हिंदी विषय में छात्रों की रुचि तथा ज्ञान को बढ़ाने के लिए ही समय-समय पर ऐसे समारोह आयोजित किए जाते हैं। अध्यापकों को बच्चे की प्रतिभा को पहचान कर उसकी प्रतिभा के अनुसार विषय चयन करवाने चाहिए।