आज समाज, नई दिल्ली: Bank Janardhan Passed Away: साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर समाचार आ रहा है। कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज हास्य अभिनेता बैंक जनार्दन का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

उनके निधन से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। उनके बेटे गुरु के मुताबिक, जनार्दन पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और बीते शुक्रवार को हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

500 से ज्यादा फिल्मों में बिखेरा जादू

बता दें बैंक जनार्दन शुरुआत में बैंक में नौकरी करते थे और उसी दौरान उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों, टीवी शोज और नाटकों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा। उनकी इसी पृष्ठभूमि के चलते उन्हें ‘बैंक जनार्दन’ कहा जाने लगा — और यही नाम उनकी पहचान बन गया। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘थर्ले नान मग’, ‘श्श्श’, ‘गणेश सुब्रमण्य’ और ‘न्यूज’ शामिल हैं। वहीं टेलीविजन की दुनिया में ‘पापा पांडु’ और ‘रोबो फैमिली’ जैसे पॉपुलर शोज़ में उनकी हास्य भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा।

एक बेटा और तीन बेटियां

जनार्दन अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियां छोड़ गए हैं। उनके अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरु स्थित रवींद्र कला क्षेत्र में रखा गया, जहां फिल्म और रंगमंच जगत से जुड़े लोगों, फैंस और शुभचिंतकों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम पीन्या स्थित श्मशान घाट में संपन्न हुआ।