Famous Industrialist And Social Worker Councillor Vijay Jain, श्रीराम सेवा दल ने समाज सेवी विजय जैन को किया सम्मानित

0
426
Famous Industrialist And Social Worker Councillor Vijay Jain
Famous Industrialist And Social Worker Councillor Vijay Jain
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Famous Industrialist And Social Worker Councillor Vijay Jain: श्रीराम सेवादल नूरवाला द्वारा रविवार को श्री राम धर्मशाला में पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी और दानवीर के नाम से मशहूर पार्षद विजय जैन को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह और चादर भेेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच संचालन राकेश आनंद ने किया। पार्षद विजय जैन ने नूरवाला शमशान घाट के प्रधान हरीश चंद्र लाल आनंद को शव वाहन की गाड़ी की चाबी भेंट की। Famous Industrialist And Social Worker Councillor Vijay Jain

 

Famous Industrialist And Social Worker Councillor Vijay Jain
Famous Industrialist And Social Worker Councillor Vijay Jain

रामकथा और भंडारे का आयोजन किया

इस अवसर पर रामकथा का भी आयोजन किया गया और भंडारा भी लगाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए समाजसेवी पार्षद विजय जैन ने कहा है कि मेरे को समाज सेवा और गरीब व असहाय लोगों की सेवा करने में जो आनंद आता है वह आनंद किसी और चीज में नहीं मिलता। उन्होंने कहा है कि जन सेवा ही सबसे बड़ी प्रभु की सेवा है। जन सेवा करने से मानव के हर प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। गरीब में ही भगवान का वास है। उन्होंने कहा है कि मैं पानीपत ग्रामीण हल्के की बाहरी कॉलोनियों में बसने वाले हर गरीब व असहाय लोगों की सेवा करता रहूंगा। उनका राजनीति में आने का यही मकसद है। Famous Industrialist And Social Worker Councillor Vijay Jain

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा, पूर्व सरपंच नूर वाला सुंदरलाल वाधवा, पूर्व सरपंच अशोक धुमड़ा, कृष्ण नंबरदार, अशोक मेहता, पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा, हरीश इश्पूनानी, बलदेव, राज, हनुमान अरोड़ा, डॉक्टर बंसीलाल पूरण चंद, हरबंस लाल, आनंद, रामलाल भाटिया व राजकुमार जांगड़ा आदि लोग उपस्थित रहे। Famous Industrialist And Social Worker Councillor Vijay Jain