Famous Chinese photographer Charlie Cole died: चीन के मशहूर फोटोग्राफर चार्ली कोल का निधन

0
350

जकार्ता। चीन के मशहूर फोटाग्राफर 64 वर्षीय चार्ली कोल का इंडोनेशिया में निधन हो गया है। वो ‘टैंक मैन’ के नाम से मशूहर हुए थे। क्योंकि उन्होंने चीन के थियानमेन चौक पर प्रदर्शन के दौरान टैंकों का रास्ता रोककर खड़े होने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर ली थी। उनके निधन की पुष्टि अमेरिकी अधिकारियों ने की। चीन में इस फोटो पर पाबंदी है।
विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ”हम इस क्षति के लिए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।” कोल ने दोनों हाथों में बैग लिए सफेद कमीज पहने उस व्यक्ति की तस्वीर लेने के लिए 1990 में वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड जीता था।