Family Upliftment Scheme : दिव्यांग सतपाल को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लगे अंत्योदय मेले के माध्यम से मिली मदद,

0
196
सतपाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व जिला प्रशासन का किया धन्यवाद
सतपाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व जिला प्रशासन का किया धन्यवाद
  • सतपाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व जिला प्रशासन का किया धन्यवाद

Aaj Samaj (आज समाज), Family Upliftment Scheme, प्रवीण वालिया, करनाल 14 जून:
पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की भावना से लगाए जा रहे अंत्योदय मेलों के निरन्तर सफलतम परिणाम सामने आ रहे हैं। मंगलवार को ऐसा ही परिणाम देखने को मिला, जब हाल ही में लगे तरावड़ी के अंत्योदय मेले के फरियादी दिव्यांग सतपाल को जिला प्रशासन द्वारा व्हील चेयर मुहैया करवाई गई। जिला प्रशासन की ओर से यह व्हील चेयर सतपाल को एडीसी डॉ वैशाली शर्मा द्वारा दी गई।

जिला प्रशासन ने उपलब्ध करवाई व्हील चेयर

इस मौके पर एडीसी ने बताया कि दिव्यांग सतपाल द्वारा मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत गत 23 मई को तरावडी में लगे अंत्योदय मेले के माध्यम से व्हील चेयर की मांग की गई थी। सतपाल की आर्थिक व शारिरिक स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रेड क्रॉस के माध्यम से निशुल्क व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई है और जिला प्रशासन द्वारा उसे यह मदद मात्र कुछ दिनों के अंदर उपलब्ध करवा दी गई है। व्हील चेयर से सतपाल व उनके केअर टेकर को आसानी होगी और एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना सुविधाजनक रहेगा।

व्हील चेयर प्राप्तकर्ता सतपाल ने व्हील चेयर उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि एडीसी करनाल ने अंत्योदय मेले में मेरी मांग को ध्यान पूर्वक सुना और जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया तथा अपने दिए आश्वासन को निर्धारित समय पर पूरा कर मुझे बडी मदद प्रदान की है , इसके लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल व जिला प्रशासन का धन्यवादी हूँ।

इस मौके पर जिला रेड क्रॉस के सचिव कुलबीर मलिक भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Money Plant Vastu Tips: घर के इस दिशा में लगाये मनी प्लांट का पौधा, जानिए इसके फायदे

यह भी पढ़ें : Bharatiya Kisan Union : अब 64 सौ रुपये प्रति क्विंटल बिकेगी सूरजमुखी की फसल, किसानों ने धरना किया समाप्त, किसानों पर सभी मुकदमे होंगे खारिज

Connect With Us: Twitter Facebook