नई दिल्ली। यूपी केंकानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिस वाले शहीद हो गए थे। आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसकमिर्यों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने का एलान किया। साथ ही उन्होंने प्रत्येक परिवार के लिए एक-एक सरकारी नौकरी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त असाधारण पेंशन की व्यवस्था भी की जाएगी। हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दूबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ताक में बैठे बदमाशों ने फायरिंग की। जिसमें आठ जवान शहीद हो गए। पुलिसवालों की शहादत के बाद मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशिव प्रसाद मौर्या घटना स्थल पर पहुंचे हैं। यहां पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी समेत तमाम आला पुलिस अफसर मौके पर मौजूद हैं।