बजट पर वैज्ञानिकों और किसानों से बातचीत करने कृषि विश्वविद्यालय में आए है सीएम नायब सैनी
Hisar News (आज समाज) हिसार: साइंटिस्ट दिव्या फोगाट की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। आज हिसार के कृषि विश्वविद्यालय में सीएम के कार्यक्रम में बाहर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4 परिजनों व अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया। हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज बजट पर वैज्ञानिकों और किसानों से चर्चा करने के लिए हिसार कृषि विश्वविद्यालय में आए हुए। जब परिजनों व अन्य संगठनों को यह बात पता चली तो वह यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4 इक्कट्ठा हो गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
परिजन मौत के लिए कुलपति को ठहरा रहे जिम्मेदार
परिजनों ने बताया है कि डॉ. दिव्या फोगाट की डेढ़ महीने पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मानसिक प्रताड़ना देने और उत्पीड़न के कारण मौत हो गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बार-बार कारण बताओ नोटिस जारी कर रिकॉर्ड खराब किया। दिव्या फोगाट की मौत के लिए कुलपति जिम्मेदार हैं। बता दें कि हिसार कृषि विश्वविद्यालय में 6 साल तक बतौर शिक्षिका काम करने वाली गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. दिव्या एक शिक्षिका और शोधकर्ता थीं। उन्होंने गेहूं की 5 किस्मों का आविष्कार करने में अहम भूमिका निभाई थी।
हौटा पदाधिकारी ने आरोपों को किया था खारिज
वहीं, पिछले दिनों चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (हौटा) की कार्यकारिणी की बैठक हौटा प्रधान डॉ. अशोक गोदारा की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में डॉ. दिव्या फोगाट के विषय पर विश्वविद्यालय के प्रताड़ित करने के आरोपों को हौटा ने खारिज किया था।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: महाकुंभ में साफ हवा के लिए योगी सरकार ने मियावाकी तकनीकी से बसा दिए घने जगंल