Family Land Dispute : मां बाप ने बेटे और बहू पर लगाए मारपीट के आरोप, मामला दर्ज

0
153

Aaj Samaj (आज समाज),Family Land Dispute,पानीपत : मडलौडा थाना के अंतर्गत उरलाना कला में मां बाप ने पुत्र और पुत्र वधू पर जमीन को लेकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कृष्णा देवी पत्नी कृष्ण लाल वासी उरलाना ने पुलिस थाना मडलौडा को दी शिकायत में बताया कि मैं उरलाना की रहने वाली हूं। मेरे पति आर्मी से रिटायर्ड है। मेरा बेटा संदीप पुत्र कृष्ण व पुत्रवधू रेखा वासी उरलाना हमें मारते हैं, पीटते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं, धमकी देते है कि तुम्हें झूठे केस में फंसवा देंगे, पुलिस में हमारी चलती है। कहते हैं कि यदि आपने हमारे नाम जमीन नहीं करवाई तो हम तुम्हें जान से मार डालेंगे। इस बारे में हमने पुलिस को पहले भी शिकायत दी थी। अब 6 दिसम्बर को रात के समय संदीप ने हमारे साथ घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि मौका मिला तो तुम दोनों को मार डालेंगे। संदीप जमीन को लेकर हमारे साथ मारपीट करता है, जबकि मेरे पति ने जमीन उनके नाम करवाने से साफ मना कर दिया है। क्योंकि हम दोनों 13 वर्षों से उनसे अलग रह रहे हैं। ये लोग हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे। इसी को लेकर मेरे पति अपने बेटे व पुत्रवधू के जमीन नाम करवाने से मना करते है। महिला ने पुलिस से शिकायत में अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उक्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस थाना मडलौडा ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Connect With Us: Twitter Facebook