आज समाज डिजिटल, अम्बालाः
Family Jammed Highway: अंबाला के लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल द्वारा एनुअल फीस जमा करवाने को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा परिजनों को बच्चो के रिजल्ट न देने पर परिजनों ने हाईवे जाम लगाया तथा स्कूल प्रशासन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन के समझाने व स्कूल प्रिंसिपल द्वारा कल का समय लेने के बाद लोगो ने हाईवे को खोला।
बच्चों रिजल्ट को लेकर स्कूल में बुलाए थे अभिभावक
अंबाला छावनी के लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में एनुअल चार्जेस को लेकर विद्यार्थियों के परिजनों ने आज स्कूल के बाहर नेशनल हाईवे पर जमकर हंगामा किया। आज स्कूल में बच्चों को रिजल्ट के लिए बुलाया गया था और जिन बच्चों के ड्यूज जमा नहीं थे। उनके रिजल्ट रोक दिए गए। जिससे परिजन गुस्से में आ गए और उन्होंने स्कूल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने परिजनों के साथ थोड़ी सखती भी की और परिजनों की प्रिंसिपल से बातचीत कराई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कल तक का टाइम प्रिंसिपल को दिया गया। जिससे वह मैनेजमेंट से बात करके इस समस्या का हल निकलवा सके।
जिन विद्यार्थियों ने एनुअल चार्जेस जमा नहीं कराई उनका रिजल्ट रोक दिया
इस बारे में जब विद्यार्थियों के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल उन्हें फोन पर मैसेज मिला था कि आज बच्चों के रिजल्ट दिए जाएंगे। इसके लिए हम स्कूल में आए और यहां आकर देखा कि जिन विद्यार्थियों ने एनुअल चार्जेस जमा नहीं कराई। उनका रिजल्ट रोक दिया गया है जो कि सरासर गलत है। इस मामले में हम कल अंबाला के डीईओ से भी मिले थे और उन्होंने कहा था कि स्कूल एनुअल चार्जेस को लेकर रिजल्ट नहीं रोक सकता। अब पुलिस प्रशासन ने प्रिंसिपल से बात कराई है। जिन्होंने कल तक का समय लिया है। जिसमें वह मैनेजमेंट से बात करके इस समस्या को हल करवाएंगे। इस बारे में स्कूल की प्रिंसिपल रूची शर्मा ने कहाकि हमने विद्यार्थियों के परिजनों से अपने ड्यूल जमा कराने की रिक्वेस्ट की थी। जिसके बाद उन्होंने यह हंगामा मचा दिया।
परिजनों से मांगा गया कल तक का समय
कल तक का समय परिजनों से मांगा गया है। मैं मैनेजमेंट से बात करके इस समस्या का हल निकालने की कोशिश करूंगी। नेशनल हाइवे जाम कि सुचना पाकर एसएचओ नरेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पेरेंट्स को समझाकर हाइवे खुलवाने की कोशिश की। लेकिन पेरेंट्स मानने को तैयार न हुए। तब पुलिस ने प्रिंसिपल से बात कि व उनके आश्वासन के बाद जाम खुलवाया। उन्होंने बताया कि फीस को लेकर विद्यार्थियों के परिजनों और स्कूल प्रशासन में कुछ हंगामा हो गया था। जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया और हाईवे भी जाम किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और प्रिंसिपल से उनकी बातचीत कराई कुछ लोगों को समझाने में थोड़ी सी सख़्ती भी दिखानी पड़ी।
Connect With Us : Twitter Facebook