- सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी : मंत्री ओम प्रकाश यादव
Aaj Samaj (आज समाज), Family identity card , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी है। इस लिए किसी भी परिवार की फैमिली आईडी में कोई त्रुटि है तो उसको ठीक करवाएं ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने आज जिला महेंद्रगढ़ के शहर नारनौल में आयोजित पीपीपी समस्या समाधान कैंप में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का निष्पक्ष लाभ मिले इसी उद्देश्य से परिवार पहचान पत्र शुरू किया है।
अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसी उद्देश्य से परिवार पहचान पत्र शुरू किया है
अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसी उद्देश्य से परिवार पहचान पत्र शुरू किया है
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की 136 योजनाएं इस पीपीपी पोर्टल से जुड़ी हुई है। जाति-प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट, बच्चों की स्कॉलरशिप योजना, बुढ़ापा पेंशन, विवाह योजना व स्वयं सहायता समूह जैसी प्रमुख योजनाएं हैं जो पोर्टल पर बिना किसी फाइल के आवेदन किया जा सकता है और उसके फोन पर रसीद उपलब्ध होती है। अब किसी कार्यालय में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती। चंडीगढ़ से स्पेशल अधिकारियों की टीम ने परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को ठीक किया। कैंप में पिता का नाम, माता का नाम, दिव्यांग, जन्मतिथि, मैरिटल स्टेटस, आय, स्पाउस का नाम, शैक्षणिक योग्यता आदि सभी प्रकार की त्रुटियों को ठीक किया गया।
इस मौके पर फैमिली आईडी के संयोजक व पूर्व रेवाड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश खोल ने कहा कि पूरे हरियाणा में परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारी मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि सुबह 9 बजे से धर्मशाला में फैमिली आईडी व अन्य समस्याओं को लेकर शुरू हुए कैंप में शाम 5 बजे तक 2442 लोग पहुंचे जिन में से 360 लोग पीले कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे थे, 65 लोग गुलाबी कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे थे, 390 लोग बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए पहुंचे थे, 1000 लोग इनकम ठीक करवाने के लिए पहुंचे थे, इनकम ठीक करवाने वाले लोगों के आवेदन ले लिए गए हैं उनकी थर्ड पार्टी भेज कर इनकम जांच करवाई जाएगी और जल्द ही इनकम जांच दुरुस्त कर दी जाएगी।
मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि 260 लोग फैमिली आईडी को परिवार से अलग करवाने के लिए पहुंचे थे जिनके टेलीफोन नंबर व शिकायत को लगाए गए कैंप में अधिकारियों ने नोट कर लिया है व जब भी सरकार द्वारा अलग फैमिली आईडी बनाने का निर्णय लिया जाएगा इस शिकायत को भी ठीक कर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने यह बताया कि इस कैंप में लगभग 100 लोग व्यवसाय ठीक करवाने के लिए आए थे उनकी भी शिकायत को अधिकारियों ने नोट कर लिया व टेलीफोन नंबर नोट कर लिए हैं सरकार द्वार फैमिली आईडी में व्यवसाय ठीक करने का निर्णय लिया जाएगा तब इस शिकायत को भी दूर कर दिया जाएगा।
मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि सुबह 9 बजे से लगभग 5 बजे तक चले इस कैंप में लोगों की हर शिकायत से उन्हें संतुष्ट किया गया है और भविष्य में भी इस तरह के कैंप लगाकर फैमिली आईडी व अन्य शिकायतों को दुरुस्त किया जाएगा।
- Aaj Ka Rashifal 22 October 2023 : इन राशि वालों के हाथ आज लग सकते है कई मुनाफे, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
- Group- D CET Exam : हांसी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता मुन्नाभाई धरा
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook