Family Identity Card: 28 से 30 तक परिवार पहचान पत्र को लेकर लगने वाले कैंप के संबंध में एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

0
248
एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक
एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक
  • आय को छोड़कर पीपीपी की सभी गलतियां ठीक की जाएंगी
  • जिला खंड शिक्षा अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी

Aaj Samaj, (आज समाज), Family Identity Card, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आगामी 28 से 30 अप्रैल तक जिला के हर गांव व शहर में परिवार पहचान पत्र में इनकम को छोड़कर सभी प्रकार की त्रुटि ठीक करने के लिए लगने वाले कैंप के संबंध में आज अतिरिक्त उपायुक्त तथा जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी अनुराग ढालिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस संबंध में उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी तय की।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी गांव व शहर में लगने वाले इस कैंप में आय को छोड़कर परिवार पहचान पत्र में सभी प्रकार की त्रुटि ठीक की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन कैंपों में आय से संबंधित त्रुटि को ठीक नहीं किया जाएगा।

सभी बीडीपीओ तथा शहरों के लिए नगर परिषद तथा नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को इस कैंप के बारे में मुनादी के माध्यम से जानकारी दें। जिन लोगों के पास मुख्यालय से एसएमएस आएगा उन लोगों को इन कैंप में अपनी त्रुटि ठीक करवाने के लिए आना है।

उन्होंने कहा कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे तथा वे सभी टीम लीडर को ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी सीएससी संचालकों को इन कैंप में कंप्यूटर सिस्टम प्रिंटर तथा इंटरनेट की सुविधा के साथ मौजूद रहना सुनिश्चित करें।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि पटवारियों तथा कानूनगो के स्तर पर जाति सत्यापन के लंबित कार्य को पूरा करवाएं।

इस बैठक में नगराधीश डॉ. मंगल सैन, सीएमजीजीए दिवाकर कुमार तथा एपीओ जगबीर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Pension of Journalists: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मीडियाकर्मियों को मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा सराहनीय कार्य: जगमोहन आनंद

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu: गाय का दूध, मां के दूध के समान अमृत है: राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू

Connect With Us: TwitterFacebook