आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ः
Family Id Haryana Income Update Online: प्रदेश सरकार ने फेसला लिया है कि किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन नहीं काटी जाएगी। यह फैसला सरकार ने हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक इनकम वाले बुजुर्ग पति-पत्नी की आय पेंशन काटे जाने के आरोपों के बाद लिया है। संभव है कि उनके परिवार पहचान पत्रों में आय एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक से अधिक दिखाई गई हो। लोगों की समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने नागरिकों को परिवार पहचान पत्र में दर्ज की गई आय राशि को सुधारने का मौका दिया है।
पेंशन कटने के विपक्ष के आरोपों पर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला Family Id Haryana Income Update Online
जिन नागरिकों से परिवार पहचान पत्र बनवाते समय गलत आय दर्ज हो गई थी वह अब परिवार पहचान पत्र में हुई दर्ज गललत आय में सुधार कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि किसी नागरिक ने अपनी पारिवारिक आय त्रुटिवश ज्यादा दर्शाई थी, अब वह इसे कम करने के लिए आवेदन करेंगे। इसके लिए परिवार पहचान पत्र की वेबसाइट पर जाकर रिपोर्ट ग्रीवांस पर क्लिक करने के बाद जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी इनकम का विवरण देना होगा।
Read Also: Murder in Jind: युवक का गुप्तांग काटकर छाती पर रख फरार हुए हत्यारे
सत्यापित जानकारी ही पोर्टल पर अपलोड करें नागरिक Family Id Haryana Income Update Online
हरियाणा सरकार ने कहा है कि आवेदक चाहें तो साथ में अपने दावे से संबंधित डाक्यूमेंट भी अटैच कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी सत्यापित करवाई जाएगी। अगर नागरिक द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे केवल सत्यापित जानकारी ही पीपीपी पोर्टल पर अपलोड करें।(Family Id Haryana Income Update Online)
पारिवारिक आय की जानकारी में सुधार न होने के कारण कई नागरिक सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं, जिसके चलते सरकार ने फैसला लिया है कि अब कोई भी नागरिक पीपीपी में दिए विवरण में सुधार के लिए आवेदन कर सकता है और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकता है।
Read Also: Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू
सत्यापित जानकारी के बाद नहीं मांगा जाएगा कोई दस्तावेज Family Id Haryana Income Update Online
सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने परिवार पहचान पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा में प्रत्येक परिवार की पहचान करता है। ऐसे परिवारों को 8 अंकों का परिवार आइडी प्रदान किया जाता है। फैमिली डेटा के आटोमेटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आइडी को बर्थ, डेथ और मैरिज रिकार्ड से जोड़ा गया है।
(Family Id Haryana Income Update Online) अमित आर्य ने बताया कि सरकार फैमिली आइडी से छात्रवृति, सब्सिडी और पेंशन जैसी योजनाओं को जोड़ रही है, ताकि पारदर्शिता, स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके और साथ ही विभिन्न योजनाओं, सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों के स्वतरू चयन प्रक्रिया को अमल में लाया जा सके। पीपीपी डेटाबेस में डेटा प्रमाणित और सत्यापित हो जाने के बाद किसी लाभार्थी को कोई और दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
Read Also : Human Rights Day Messages 2021
Connect With Us:- Twitter Facebook