परिवार पहचान में इनकम ठीक का कोई प्रावधान नहीं
इशिका ठाकुर, करनाल:
Family ID: करनाल में परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। परिवार पहचान पत्र में दिए गए इनकम, आय व मोबाइल नंबर अचानक की बदल गए, जो अब ठीक नहीं हो पा रहे।(Family ID)ऐसे में लोगों को दर-दर ठोकरें खानी पड़ रही है। वहीं इस परेशानी से कोई बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर पा रहा है तो कोई नौकरी व स्कॉलशिप के लिए आवेदन नहीं कर पा रहा।
(Family ID)आए दिन प्रशासन के पास ऐसी शिकायतें पहुंच रही हैं। जिनका कोई समाधान नहीं हो रहा है। ऐसा ही एक मामला करनाल में एक छात्रा का आय, जिसकी इनकम अचानक 9 करोड़ हो गई।
फैमिली आईडी में आय 9 करोड़ सालाना दिखाई Family ID
गांव उंचा समाना जिला करनाल निवासी सोनम ने बताया कि उसे नौकरी के लिए आवेदन करना था। जब आवेदन के लिए पोर्टल खोला तो उसकी फैमिली आईडी में आय 9 करोड़ सालाना दिखाई है। ऐसा होने से वो फार्म नहीं भर पा रही। जब उन्होंने फैमिली आईडी बनवाई थी तो उस समय उसके पिता की इनकम 1 लाख 36 हजार रुपये लिखवाई गई थी।
वो उस समय भी स्टूडेंट थी और आज भी पढ़ाई कर रही है। उसके परिवार ने उसकी आय को कभी भी चेंज नहीं करवाया। एेसे में उसकी इनकम कैसे गलत हुई, उसे व उसके परिवार को नहीं पता। अब ठीक करवाने के लिए अलग-अलग सीएससी केंद्रों पर गई। वहां से उसे एडीसी कार्यालय में भेजा गया।
इसके साथ ही करनाल के रहने वाले दंपति रीना मेहता किशोर मेहता ने कहा कि पहले उनकी पेंशन लगी हुई थी लेकिन परिवार पहचान पत्र में उनकी आय अधिक दिखाई जाने के कारण उनके पेंशन काट दी गई है जिससे उन्हें काफी परेशानी आ रही है
इस विषय पर बात करते हुए अतिरिक्त जिला उपायुक्त योगेश कुमार ने बताया कि उनके सामने परिवार पहचान पत्र को लेकर कुछ शिकायतें उनके पास आई है जिसमें उन्होंने पाया है कि संबंधित व्यक्ति ने या तो अपनी आय गलत चढ़ावा दिए या उस पर ध्यान नहीं दिया है फिलहाल परिवार पहचान में इनकम ठीक का कोई प्रावधान नहीं है।
-अतिरिक्त जिला उपायुक्त योगेश कुमार