1.80 लाख सालाना आय वाले परिवारों को 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर: नायब सैनी

0
103
नायब सैनी
नायब सैनी

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 1.80 लाख सालाना आय वाले परिवारों को बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। इससे 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। अभी हरियाणा में घरेलू गैस सिलेंडर 804 रुपए से लेकर 923 रुपए तक मिल रहा है। झज्जर में 804 रुपए, गुरुग्राम में 811.50, हिसार में 823 और जींद में 811.50 रुपए के करीब सिलेंडर मिल रहा है। अब इस ऐलान के बाद 300 से 400 रुपए की बचत होगी। सीएम नायब सैनी बुधवार को जींद में तीज पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि 5105 बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 20 करोड़ 28 लाख रुपए सरकार देगी। सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवोल्विंग फंड 20,000 से बढ़ाकर 30,000 किया। साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने का भी ऐलान किया गया।

तीज पर दी कोथली

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सब यहां इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। मैं आज आप सभी को कोथली देकर बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं। कोथली की परंपरा हरियाणा में बहुत पुरानी है, जो बरसों से चली आ रही है।

हरियाणा में फर्स्ट फेज में बनेंगी 62 हजार लखपति दीदी

सीएम ने कहा कि प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य 62 हजार लखपति दीदी बनाने का है। हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में 32 कन्या महाविद्यालय खोले, ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके। आईटीआई में पढ़ने वाली बेटियों को 500 रुपए प्रति माह स्कॉलरशिप दी जा रही है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है।