Aaj Samaj (आज समाज),Families Of Freedom Fighters Honored,पानीपत : जिला पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला के तहत मंगलवार को जिला सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को शाल व शील्ड देकर सम्मानित किया और सभी का कुशलक्षेम जाना। सभी से रूबरू होकर उन्होंने पारिवारिक हालचाल भी पूछा।
स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की बदौलत ही देश आजाद हुआ
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि भारत सरकार की और से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत एकता थीम पर आधारित कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों को पुलिस विभाग की और से सम्मानित करने का कार्यक्रम चलाया गया है। ताकि उन द्वारा किये गए कार्य आमजन को पता चल सके और लोग उनसे प्रेरित हो सके। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी की बेला में ज्ञात अज्ञात सेनानियों ने जिसने भी अपने प्राण न्योछावर किये है उन सभी को नमन करने और उनके परिवारों का सम्मान करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। युवाओं के लिए भी स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिवार प्रेरणादायक है। स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की बदौलत ही देश आजाद हुआ है। आने वाली पीढियां इन्हें अपने दिलों में याद रखेंगी और सम्मान करेंगी। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब, भलाई शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर जगजीत सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।