Punjab News:आल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष की ओर से किया जा रहा झूठा प्रचार

0
224
आल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष की ओर से किया जा रहा झूठा प्रचार
आल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष की ओर से किया जा रहा झूठा प्रचार

आल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष की ओर से किया जा रहा झूठा प्रचार

चंडीगढ़ (आज समाज)। आल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की अध्यक्ष झूठी खबरें फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही हैं। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास वि•ााग के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरगोबिंद कौर के फरीदकोट में धरने के बाद खबरें लगवाई गई हैं कि उसके (हरगोबिंद कौर)बर्खास्तगी के आदेशों पर वि•ााग की ओर से स्टे लगाई जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि 11 जुलाई 2024 को आल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन द्वारा निदेशालय के कार्यालय के सामने धरना दिया गया था और कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए धरना उठाने के लिए वि•ााग के अधिकारियों की ओर से यूनियन प्रतिनिधिमंडल के साथ थे एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में यूनियन ने एक मांग पत्र देते हुए हरगोबिंद कौर, अध्यक्ष आॅल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की बर्खास्त सेवाओं के आदेश पर रोक लगाने की मांग की, जिस संबंध में उनकी प्रार्थना को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, लेकिन हरगोबिंद कौर ने इस संबंध में प्रेस में गलत बयान दिया और बताया कि उनकी सेवाओं को बर्खास्त करने को लेकर वि•ााग की ओर से स्टे लगाया जा रहा है, जबकि बैठक में सिर्फ उनके अनुरोध को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही गयी थी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.