गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा रद्द करवाने व गौकशी बंद करवाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन

0
289
गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा रद्द करवाने व गौकशी बंद करवाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन
गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा रद्द करवाने व गौकशी बंद करवाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(False case filed against Gau Rakshaks) आचार्य आजाद सिंह आर्य- गौरक्षा दल हरियाणा उपाध्यक्ष के नेतृत्व में गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा रद्द करवाने वह गोकशी बंद करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त सुशील सारवान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हरियाणा का नूंह जिला गौकशी, लवजीहाद, धर्मांतरण व चोरी तथा अन्य अपराधी घटनाओं के लिए बहुत बड़ा अपराध का केंद्र बन गया है। आए दिन गौकशी करने वाले मैवो द्वारा पुलिस व गौरक्षकों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं, जो पिछले दिनों पहले गौकशी के मामले इस प्रकार सामने आए हैं।

 

गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा रद्द करवाने व गौकशी बंद करवाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन
गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा रद्द करवाने व गौकशी बंद करवाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन

कुछ शरारती लोगों ने गौकशी करने वाले को छुड़ाने का प्रयास किया

उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल 2022 को गांव बसई के पहाड़ों में, 20 अप्रैल 2022 को गांव रावली फिरोजपुर झिरका और 23 अप्रैल को सूचना मिली थी कि शेखपूरा गांव में गौकशी हो रही है। गौरक्षकों ने इसकी सूचना उसी समय फिरोजपुर झिरका पुलिस को दी। पुलिस तुरंत गौरक्षकों के साथ शेखपूरा गांव में पहुंच गई, क्योंकि गौरक्षकों को उस जगह का पता था जहां गौकशी हो रही थी। गौरक्षक मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे तो वहां गौकशी हो रही थी। पुलिस के साथ मिलकर गौरक्षकों ने गौकशी करने वाले व्यक्ति को पकड़ कर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की तो वह जमीन पर लेट गया। पुलिस के सहयोग से उसे गाड़ी में बैठाया गया। गांव के कुछ शरारती लोगों ने गौकशी करने वाले को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस की मौजूदगी में सफल नहीं हो सके।

विधायकों के दबाव में आकर पुलिस ने गौभक्तों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया

इस संबंध में गौकशी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया हुआ है और मौके से कटी हुई गाय को पुलिस साथ लेकर आई हैं, लेकिन पुलिस ने नूंह क्षेत्र के तीन मौजूदा विधायकों के दबाव में आकर जिनके नाम मामन खान, फिरोजपुर झिरका, इलायस खान, पुनहाना व आफताब अहमद खान, नूंह है, जो कि गौ-हत्या करने वालों का साथ देते हुए गुरुवार को नूंह पुलिस अधीक्षक पर दबाव बनाकर के गौभक्तों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। तीनों विधायकों द्वारा पुलिस पर दबाव बनाकर के गौहत्या को बढ़ावा देने का तथा माहौल को खराब करने का व गौभक्तों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।

 

गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा रद्द करवाने व गौकशी बंद करवाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन
गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा रद्द करवाने व गौकशी बंद करवाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन

झूठा मुकदमा तुरंत रद्द किया जाए

गौरक्षकों ने मुख्यमंत्री हरियाणा से मांग की है कि नूंह जिले में गौकशी, लवजीहाद, धर्मांतरण व अन्य अपराधिक घटनाएं रोकने के लिए स्पेशल पुलिस बल लगाया जाए तथा गौभक्तों पर तीनों विधायकों के दबाव में आकर किया गया झूठा मुकदमा तुरंत रद्द किया जाए। तथा तीनों विधायकों के खिलाफ गौहत्या करने वालों का साथ व भड़काऊ भाषण देने के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। इस मौके पर समस्त बजरंग दल के कार्यकर्ता, गो रक्षा दल हरियाणा, आर्य समाज, आर एस एस, विश्व हिन्दू परिषद व हिन्दू समाज के सदस्य मौजूद रहे।