Jind News : जींद में कारोबारी से 19 लाख रुपए ठगने वाली फर्जी महिला एसएचओ साथियों सहित गिरफ्तार

0
118
Jind News : जींद में कारोबारी से 19 लाख रुपए ठगने वाली फर्जी महिला एसएचओ साथियों सहित गिरफ्तार
Jind News : जींद में कारोबारी से 19 लाख रुपए ठगने वाली फर्जी महिला एसएचओ साथियों सहित गिरफ्तार

कारोबारी को किडनैप कर रेप केस में फंसाने की धमकी देर ऐंठे रुपए
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में पुलिस ने एक फर्जी महिला एसएचओ को उसके साथियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फर्जी महिला एसएचओ पर आरोप है कि उसने अपने साथियों संग मिलकर एक कारोबारी का अपहरण कर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 19 लाख रुपए ऐंठ लिए। इस काम में फर्जी महिला एसएचओ व उसके साथियों का साथ कारोबारी की जानकर एक महिला ने भी दिया। नरवाना पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।

आरोपियों की पहचान हांसी निवासी मंजीत ढिल्लों, दनौदा निवासी रीना, शामदो निवासी सुखविंद्र उर्फ कीड़ू, खरल निवासी संदीप और अनिल उर्फ नील के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 19 लाख कैश और गाड़ी को बरामद कर लिया है। डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि बडनपुर गांव निवासी अनूप कुमार ने 16 अप्रैल को नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मेरी हरिनगर में कूलर की फैक्ट्री है। मेरी जान-पहचान दनौदा खुर्द गांव निवासी रीना के साथ है।

15 अप्रैल को मैं रीना के साथ बाइक पर नरवाना आ रहा था बडनपुर अनूप

15 अप्रैल को मैं रीना के साथ बाइक पर बेलरखां गांव से नरवाना शहर की तरफ आ रहा था। जब मैं नरवाना रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो बाइक के आगे सफेद रंग की गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी से उतरे लोगों ने मुझे और रीना को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और एक व्यक्ति ने मेरी बाइक ले ली। गाड़ी में 2 व्यक्ति और एक महिला बैठी हुई थी।

यहां से मुझे वे अंबरसर रोड पर नहर साइड ले गए। यहां मेरा फोन छीन लिया और कहा कि हमारे पास 2 महिलाएं हैं और तुझे रेप केस में फंसा देंगे। अगर बचना चाहता है तो 20 लाख रुपए दे दे। उनमें से एक महिला (मंजीत ढिल्लों) ने खुद को रऌड बताया।

पैसे देने से मना करने पर की मारपीट, नहर में डुबोकर मार की धमकी दी

जब मैंने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। फिर उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो नहर में डुबोकर मार देंगे। उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि फिरौती मांगने के लिए हमने तेरा अपहरण किया है। उनमें से एक व्यक्ति रीना को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। फिर मेरी आंख पर पट्टी बांध दी और एक घर में ले जाकर बंद कर दिया।

आढ़ती से जमीन खरीदने के नाम पर मांगे रुपए

16 अप्रैल को फिर मेरे पास कुछ व्यक्ति आए और गाड़ी में बैठाकर नहर पर ले गए। यहां फिर उन्होंने नहर में डुबोकर मारने की धमकी दी। मैंने बचने के लिए उन्हें कहा कि मेरा फोन दे दो मैं अपने जानकार आढ़ती रामधारी से फोन कर पैसे मांग लूंगा। मैंने आढ़ती को फोन कर कहा कि मैंने जमीन खरीदी है और मुझे अभी 20 लाख रुपए की जरूरत है।

पैसे लेने के बाद मुझे अपोलो चौक पर छोड़कर फरार हुए आरोपी

आढ़ती ने आॅनलाइन मेरे खाते में पैसे डलवा दिए। बैंक चार्ज लगने की वजह से 19 लाख मैंने आरोपियों को दे दिए। इसके बाद वे मुझे अपोलो चौक पर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद मैंने परिजनों को घटना की सूचना दी। वे उसे इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। बाद में नरवाना शहर थाना में शिकायत दी गई।

पुलिस ने केस दर्ज कर स्पेशल टीम का गठन किया था। सीआईए टीम ने आरोपियों की कार को ट्रेस करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारी वारदात को कबूल कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 19 लाख रुपए भी बरामद कर लिए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर बारिश-आंधी का अलर्ट