Fake Profile Of Haryana IG: साइबर ठग अब हरियाणा की आईजी की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों से ऐंठ रहे पैसे

0
81
हरियाणा की आईजी की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों से ऐंठ रहे पैसे
हरियाणा की आईजी की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों से ऐंठ रहे पैसे

Aaj Samaj (आज समाज),Fake Profile Of Haryana IG,करनाल, इशिका ठाकुर: आजकल जहां सोशल मीडिया पर लोग दूसरे लोगों के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर धोखाधड़ी करने का काम कर रहे हैं तो वहीं अब हरियाणा पुलिस के बड़े अधिकारियों की फेक प्रोफाइल बनाकर भी लोगों को अपने जाल में फंसा कर पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं ।

ताजा मामला करनाल से सामने आया है जहां पर हरियाणा पुलिस में आईजी डॉक्टर राजश्री के नाम से एक महिला ने फेक फेसबुक प्रोफाइल बना रखी है जहां पर वह आईजी जाने वाले लोगों से हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवाने की बात कह कर पैसे मांग रही है। इसकी सूचना महिला आईजी के परिजनों के द्वारा आईजी को दी गई जिसके बाद आईजी डॉ राजश्री ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इस आई डी के झांसे में ना आए और कोई भी उनको पैसे ट्रांसफर ना करें:आईजी डॉक्टर राजश्री

हरियाणा पुलिस में आईजी डॉक्टर राजश्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मौजूदा समय में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में कार्यरत है और किसी महिला ने उसके नाम से फेक फेसबुक आईडी बना रखी है जिसमें वह लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे मांग रही है और लोगों को मैसेज भेज रही है। उन्होंने कहा कि वह उनकी अपनी पर्सनल आईडी है जिसमें उसकी ब्लू टिक मिला हुआ है। उन्होंने सभी से अपील की कि आप इस आई डी के झांसे में ना आए और कोई भी उनको पैसे ट्रांसफर ना करें।

फर्जी फेसबुक आईडी पर बातचीत करने के बाद वह लोगों को जो नंबर दे रही है उस नंबर का व्हाट्सएप चेक किया गया तो उसमें भी आईजी डॉक्टर राजश्री की फोटो लगाई गई है । ताकि लोग इसको सही समझ कर उसके झांसे में आ जाएं और उसको पैसा ट्रांसफर कर दें, आईजी को जानकारी मिली है कि कई लोगों को वह अभी तक अपना शिकार बन चुकी है। फिलहाल करनाल पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: