घरौंडा का व्यक्ति नकली इंस्पेक्टर घूमते पकड़ा Fake Police Inspector Caught Gharaunda

0
510
Fake Police Inspector Caught Gharaunda
Fake Police Inspector Caught Gharaunda

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Fake Police Inspector Caught Gharaunda: रादौर के गांव गुमथला में रात के समय पुलिस ने एक व्यक्ति को बाइक पर नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर घूमते पकड़ा। पकड़ा गया व्यक्ति बुलेट बाइक पर हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा था। पुलिस कर्मचारियों को बाइक पर घूम रहे नकली पुलिस इंस्पेक्टर के हुलिए पर शक हुआ तो उससे पुलिस ने कड़ी पूछताछ की।

नकली इंस्पेक्टर के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज Fake Police Inspector Caught Gharaunda

इसके बाद उसने कबूल किया कि वह पुलिस में नहीं है और फर्जी तरीके से वर्दी पहनकर घूम रहा है। पकड़े नकली पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है। उधर, जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर समय सिंह मलिक ने बताया कि पकड़े गए नकली पुलिस इंस्पेक्टर को पुलिस ने वीरवार को जिला न्यायालय में पेश किया। जहां जिला न्यायालय ने नकली पुलिस इंस्पेक्टर को 14 दिन के लिए 17 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर की वर्दी पहन चला रहा था बुलेट Fake Police Inspector Caught Gharaunda

ईएसआई सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुमथला राव चौकी के बाहर वह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी कर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बुलेट बाइक पर 2 व्यक्ति आते नजर आए। बुलेट बाइक चलाने वाले व्यक्ति ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी डाली हुई थी। लेकिन उसके दोनों कंधों पर डोरी और पैरों में स्पोर्टस शुज होने के कारण उन्हें उस पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने उससे पुछताछ की तो पहले उसने अपना नाम सौरभ बताया और उसके तुरंत बाद अपना नाम संदीप बताया।

संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए इंस्पेक्टर Fake Police Inspector Caught Gharaunda

उसने बताया कि वह एसएचओ सदर करनाल लगा है। उसने 3-4 महीने पहले हथिनीकुंड बैराज पर ड्यूटी की थी। उसने पूछा कि उसके दोनों कंधों पर डोरी क्यों डाली है तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं, उसकी बेल्ट में लगे पिस्टल के होस्टल के अंदर प्लास्टिक का खिलौना मिला। इसके बाद उससे कड़ी पूछताछ की गई। इस दौरान उसकी बाइक पर पीछे बैठकर आया व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वर्दी पहने व्यक्ति से पुछा कि उसका दूसरा साथी कहा गया है, तो उसने बताया कि उसकी बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति ने उससे बाइक पर लिफ्ट ली थी। जिसे वह नहीं जानता।

करनाल का रहने वाला है आरोपी Fake Police Inspector Caught Gharaunda

सख्ती से पूछने पर वर्दी पहने व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम सौरभ है, जो धर्मबीर कॉलोनी, नजदीक लक्ष्मी डायरी, घरौंडा, करनाल में रहता है। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में वह बाइक पर नीलकंठ, ऋषिकेश गया था। उसके पास बाइक के कागज नहीं थे तो उसने पुलिस की वर्दी डाल ली। पुलिस ने सौरभ के विरुद्ध नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर आम जनमानस के साथ धोखाधड़ी की नियत के कारण बिना पुलिस विभाग में होते हुए पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी डालकर अपराध किया है। इसके विरुद्ध नियमानुसार धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Also Read : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: जहां रोका, वहीं धरना Anganwadi Workers
Also Read : जल को साफ रखने में आमजन के सहयोग Public Cooperation In Water Clean