नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

स्थानीय पुलिस ने इलाके में नकली क्राइम कंट्रोल विभाग के कर्मचारी बनकर होटल संचालक से पर्चा दर्ज करने की धमकी देकर पैसे वसूलने वाले गिरोह के सरगना सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। महेंद्रगढ़ क्षेत्र में होटल कारोबारी के साथ एफआईआर का भय दिखाकर वसूली की घटना सामने आई थी। क्राइम ब्रांच विभाग के नकली कर्मचारी बन कर आए आरोपितों ने होटल संचालक से पचास हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन इतने पैसे होटल संचालक के पास नहीं थे, आरोपित होटल संचालक के पास से तीस हजार की नकदी ले गए। थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपितों से तीन गाड़ी और छह फर्जी आई कार्ड किए बरामद

पुलिस ने इस मामले छह आरोपितों कर्मबीर उर्फ कालू वासी सागरपुर अटेली, राहुल वासी कोरियावास, पंकज वासी केशव नगर नारनौल, प्रवीण वासी बामनवास निजामपुर, योगेश वासी सिवनी थाना सिंघाना राजस्थान और अनूप वासी अकबरपुर नारनौल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ करते हुए उनसे तीन गाडियां और छह फर्जी आई कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि गिरोह का सरगना कर्मबीर उर्फ कालू है। कर्मबीर ने ही अपने सभी साथियों से पैसे लेकर फर्जी आई कार्ड बनवाकर उनको उपलब्ध करवाए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ क्षेत्र में होटल संचालक के साथ एफआईआर का भय दिखाकर पैसे वसूलने का मामला सामने आया था। इस मामले को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने संज्ञान में लेते हुए पुलिस को आरोपितों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देशों में टीमों का गठन कर पुलिस द्वारा गिरोह के सरगना सहित छह सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

होटल की तलाशी लेने लगे और एफआईआर का भय दिखाकर मामला रफा दफा करने के लिए पचास हजार रुपए मांगे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने इस मामले का प्रेस वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि विकास वासी कोथल खुर्द ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ में नारनौल रोड पर उसने होटल कर रखा है, 30 जुलाई को शाम के समय होटल पर कुछ व्यक्ति आए, जिन्होंने अपने आप को क्राइम कंट्रोल विभाग से बताया और होटल की तलाशी लेने लगे और एफआईआर का भय दिखाकर मामला रफा दफा करने के लिए पचास हजार रुपए मांगे, शिकायतकर्ता ने भय से उनको तीस हजार रुपए दे दिए, शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने अन्य होटलों से भी भय दिखाकर पैसे वसूले हैं। शिकायतकर्ता ने 6 जून को इसकी शिकायत थाना शहर महेंद्रगढ़ में दी, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर भंडा–फोड़ किया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण