पानीपत में नकली तारकोल बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़

0
434
पानीपत में नकली तारकोल बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़
पानीपत में नकली तारकोल बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। सीआईए-वन पुलिस की टीम ने रविवार सायं रिफाइनरी रोड पर ड्रिम रिसोर्ट के पास गुप्त सूचना पर दबिश देकर नकली तारकोल बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए फैक्टरी से भारी मात्रा में नकली तारकोल बनाने में प्रयोग किया जा रहा सामान व तैयार शुदा नकली तारकोल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिजेंद्र पुत्र मांगे राम निवासी शेखपुरा घरोंडा करनाल, सुनील पुत्र आजाद निवासी बेगमपुर बारपूर बापौली, जितेंद्र पुत्र दीपचंद निवासी लधौली अलीगढ यूपी, अनिरूध पुत्र हाकिम सिंह निवासी बडीपूरा औरय यूपी व पवन पुत्र ओमप्रकाश निवासी जागसी गोहाना सोनीपत के रूप में हुई थी।

 

 

पानीपत में नकली तारकोल बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़
पानीपत में नकली तारकोल बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़

दो आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में आईपीसी की धारा 407, 420, 379, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज की कानूनी कार्रवाही अमल में लाते हुए पुलिस टीम ने गिरफ्तार पांचो आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जहाँ से आरोपी सुनील, जितेंद्र, अनिरूध को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया वही आरोपी बिजेंद्र व पवन को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पुछताछ जारी है।