पुलिस ने एनसीईआरटीई की हजारों नकली किताबें की जब्त
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने यहां पर एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जोकि अलग ही तरीके से दिल्ली में सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था। यह गिरोह दिल्ली में समयपुर बादली क्षेत्र में एनसीईआरटी में पूरी तरह से सक्रिय था और एनसीआरटी की नकली किताबें पब्लिश करके इसकी सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने शिकायत मिलने पर तेजी से कार्रवाई करते हुए न केवल गिरोह के एक सदस्य को काबू करने में सफलता हासिल की बल्कि उसके पास से हजारों की संख्या में किताबें की बरामद की जो उसने मार्केट में बेचनी थी। पुलिस ने आरोपी से अलग-अलग कक्षाओं की 4091 पुस्तकें बरामद की हैं।
पुलिस को यह शिकायत मिली थी
इस मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान 33 वर्षीय अरविंद गुप्ता के रूप में हुई है। जांच के दौरान पता चला दिल्ली की अलग-अलग प्रिंटिंग प्रेस और पड़ोसी राज्यों में एनसीईआरटी की फर्जी किताबें छपवा रहे थे और उसके बाद इसे दिल्ली में अलग-अलग जगह और एनसीआर में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
इस तरह उठाते थे मौके का फायदा
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि ज्यादात्तर स्कूलों में एनसीआरटी की किताबों से ही पढ़ाई कराई जाती है। हर सााल रिजल्ट आने के बाद अचानक से एनसीईआरटी की किताबों की मांग बढ़ जाती है। कई बार किताबें नहीं भी मिलती हैं। इसका फायदा उठाकर यह लोग नकली किताबें छपवाकर मार्केट में बेच देते हैं। कई बार किताबों के लिए अतिरिक्त रकम भी वसूल ली जाती है।
12 अप्रैल दोपहर को जिले की एएटीएस टीम को जानकारी मिली कि समयपुर बादली इलाके में एनसीईआरटी की फर्जी पुस्तकों को बेचने के अलावा भारी मात्रा में उनका भंडारण किया गया है। जिससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा था। जानकारी मिलते ही आरोपी को पकड़ने के लिए तुरंत एक टीम का गठन किया गया। टीम ने समयपुर बादली इलाके में छापेमारी कर फर्जी पुस्तकें बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर-16 में रहता है।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप
ये भी पढ़ें : Delhi Congress Protest : तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार : कांग्रेस