सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर दंपत्ति से लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को तिहाड़ जेल से प्रोक्शन वारंट पर लेकर आई पानीपत पुलिस

0
149
Fake Appointment Letter For Government Job Given To Couple
Fake Appointment Letter For Government Job Given To Couple
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: तहसील कैंप के नूरवाला निवासी एक दंपति को सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी मयंक मल्होत्रा निवासी गोतमबुद्ध नगर यूपी को थाना तहसील कैंप पुलिस तिहाड़ जेल से प्रोक्डशन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जहा से उसे रविवार को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर उसकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल उसके साथी आरोपी दिल्ली उत्तम नगर मोहन गार्डन के जुनैद अहमद को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
  • गिरोह में शामिल फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करने वाला आरोपी भी निशानदेही पर दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार
  • तीन फर्जी नियुक्ति पत्र, एक मॉनिटर, एक प्रिंटर, एक सीपीयू, एक मोबाइल फोन व पीड़ित की कार बरामद

दो अलग अलग खातों में 11 लाख रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया

उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैंप में नूरवाला की नेहा पत्नी प्रिंस पोपली ने शिकायत देकर बताया था कि वर्ष 2022 में फरीदाबाद के जसाना गांव के पैरिस नागर ने उसको व उसके पति को दिल्ली के ककरोला के मयंक मल्होत्रा नाम के युवक से मिलवाया था। पैरिस नागर ने उनको बताया कि मयंक की उच्च अधिकारियों के साथ अच्छी जान पहचान है वह लोगों को सरकारी नौकरी लगवाता है। जून 2022 में मयंक मल्होत्रा कहने लगा वह उन दोनों को भी दिल्ली में सरकारी नौकरी लगवा देगा। आरोपी की बातों पर विश्वास करते हुए उन्होंने इसके लिए हा भर दी। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने उनसे दो अलग अलग खातों में 11 लाख रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया। इसके कुछ दिन बाद आरोपी मयंक मल्होत्रा ने उन दोनों को दिल्ली बुलाया। वहा पर मोहित पाण्डेय, आकाश, अजीत, आदिल मिले।

लालच देकर उनके 21 रिश्तेदारों से करीब 52 लाख रूपए ले लिए

आरोपी ने उनको विश्वास दिलवाया की वह उन दोनों की दिल्ली पीडब्लयूडी व इनकम टैक्स विभाग में सरकारी नौकरी लगवा देंगे। इसके कुछ दिन बाद आरोपियों ने ज्वाइनिंग लेटर व आईडी कार्ड डाक द्वारा उसने घर के पते पर भेजा दिया। ज्वाइनिंग लेटर व आईडी कार्ड देखकर उसके कुछ रिश्तेदारों ने भी मयंक मल्होत्रा व उसके साथी आरोपियों से मिलकर नौकरी लगने की बात की। आरोपी ने सरकारी नौकरी लगवाने का लालच देकर उनके 21 रिश्तेदारों से करीब 52 लाख रूपए ले लिए। वह जब भी आरोपी मयंक मल्हौत्रा से अपनी जाइनिंग के बारे में पूछते तो आरोपी जल्द ही उन्हें ट्रेनिंग पर भेजने का आश्वासन देता। इसी दौरान आरोपी मयंक मल्होत्रा उनके घर पर आया और रात को रूका। उस दिन परिवार में एक पार्टी थी वह सभी परिवार सहित पार्टी में चले गए। इस दौरान आरोपी ने उसके व उसके पति प्रिंस पोपली व मम्मी मुनेश की बैंक की चैक बुक व अन्य दस्तावेज दराज से चोरी कर लिए। अगली सुबह आरोपी ने अपनी गाड़ी खराब होने की बात कहते हुए तीन चार दिन की बात बोलकर उनकी गाड़ी भी ले गया। इसके बाद आरोपी मयंक मल्होत्रा व उसके साथियों से कोई संपर्क नही हुआ। आरोपी ने सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ती पत्र देकर उनसे व उनके रिश्तेदारों से लाखों रूपए की ठगी कर ली। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करवाकर देता था

उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी मयंक मल्होत्रा ने बताया वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए काफी लोगों को अपने झांसे में लेकर दिल्ली पीडब्लयूडी व इनकम टैक्स विभाग में सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह दिल्ली उत्तम नगर मोहन गार्डन के जुनैद अहमद से कंप्यूटर में दिल्ली पीडब्लयूडी व इनकम टेक्स विभाग की सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करवाकर देता था। पुलिस ने आरोपी मयंक मल्होत्रा की निशानदेही पर आरोपी जुनेद को दिल्ली में मोहन गार्डन से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के दौरान उसके कब्जे से एक मॉनिटर, एक प्रिंटर, एक सीपीयू व एक मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी जुनेद दिल्ली मोहन गार्डन में साइबर कैफे चलाता है।
रिमांड अवधी पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जाएगा
उप पुलिस अधीक्षक सुरेश ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मयंक मल्हौत्रा से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ करने के साथ ही उसके कब्जे से सरकारी नौकरी के तीन फर्जी नियुक्ति पत्र, एक चैक व पीड़ित की कार बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपी जुनेद को बुधवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।