Himachal News (आज समाज)रिकांगपिओ। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मेले एवं त्यौहारों के माध्यम से जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों में कठिन भौगोलिक परिस्थितयों के बावजूद भी आपसी मेल-जोल व भाईचारा बरकरार है। वे किन्नौर जिला के पूह उपमण्डल में आयोजित किए गए तीन दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश सहित जनजातीय जिलों की समृद्ध संस्कृति एवं धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है तथा इनके आयोजनों में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर की विविध संस्कृति, रीति-रिवाज, खान-पान व पहरावे को हमारी आने वाली पीढ़ी तक संरक्षित रखने के लिए इन मेले एवं त्यौहारों का आयोजन आवश्यक है ताकि हमारी संस्कृति से जो हमारी पहचान है वह हमारी आने वाली भावी पीढ़ी की भी रह सके।
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिला के उपेक्षित वर्गों के उत्थान एवं विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं तथा सभी को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में प्रदेश सरकार अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में लोगों को बारिश व बाढ़ के कारण जान-माल का नुकसान हुआ है उनके साथ दृढ़ निश्चय के साथ खड़ी है तथा मौके पर पहुंच कर संवेदना तथा फौरी राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि हर मुश्किल घड़ी में वह लोगों के साथ खड़े हैं तथा हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।