- सभी के वेतन से काटे जाएंगे पांच-पांच हजार रुपये : स्वप्निल रविंद्र पाटील
- प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने पर
(Fairdabad News) फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने कर्तव्य का पालन न करने और प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने और लोगों को कार्यालय के चक्कर कटवाने पर नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर नगर निगम फरीदाबाद के एक जेडटीओ, 4 इंस्पेक्टर और 10 क्लर्क पर विभागीय कार्रवाई करते हुए सभी के मासिक वेतन से पांच-पांच हजार रुपये काटने के निर्देश दिए गए हैं।
निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी दी है कि हाल ही में समीक्षा के दौरान पाया गया है कि प्रॉपर्टी आईडी का कार्य करने वाले निगम के कुछ निगम के कर्मचारी सरकारी दिशा निर्देशों अनुसार कार्य न करते हुए लापरवाही कर रहे हैं और अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं है इसलिए यह कार्रवाई की गई है।
निगम कार्यालय के बार बार चक्कर कटवाना और उन्हें परेशान करने के इस मामले में उपरोक्त कार्रवाई की गई
उन्होंने बताया कि शहरवासियों को प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित कार्यों के लिए निगम कार्यालय के बार बार चक्कर कटवाना और उन्हें परेशान करने के इस मामले में उपरोक्त कार्रवाई की गई है उन्होंने हिदायत दी है कि भविष्य में भी सभी अधिकारी और कर्मचारी नगर निगम से संबंधित अथवा प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित कार्य को बेहतर ढंग से करें अन्यथा अन्य विभागीय कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे।
उपरोक्त कार्रवाई जेडटीओ दीपा, निरीक्षक रामकिशन, निरीक्षक मीनाक्षी, निरीक्षक पंकज ,निरीक्षक अनूप के अलावा क्लर्क रवि, क्लर्क अमन,क्लर्क नरेंद्र, क्लर्क तुषार मित्तल ,मनजीत क्लर्क महेश क्लर्क ,क्लर्क मोनू,क्लर्क सत्येंद्र और क्लर्क जिले सिंह पर यह कार्यवाही की गई है। उपरोक्त मामले में वेतन से यह राशि को काटने के लिए वित्तीय नियंत्रक नगर निगम फरीदाबाद को चि_ी जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : राजस्थान सीमा से लगते गांव कर्मशाना में पेयजल की भारी किल्लत