• निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाना हम सब की जिम्मेदारी : उपायुक्त

Aaj Samaj (आज समाज),Fair And Peaceful Elections,नीरज कौशिक, नारनौल : लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने चुनाव ड्यूटी के लिए बनाए गए सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

डीसी ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाना हम सब की जिम्मेदारी है। फिलहाल सभी कार्यालय के मानव संसाधन व मशीनी संसाधन का उपयोग केवल चुनावी कार्य के लिए किया जा रहा है। इस संबंध में कार्यालयों से जो भी डिटेल मांगी गई है उसको सही तरीके से उपलब्ध करवाया जाए। इस मामले में कोई नोडल अधिकारी अगर लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनावी ड्यूटी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस), नारनौल एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, कनीना एसडीएम सुरेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत सिंह, चुनाव तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, डीआईओ हरीश के अलावा चुनाव ड्यूटी के लिए बनाए गए सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook